आजकल हर किसी के हाथ में आपको स्मार्टफोन नजर आ जाएगा। घर पर काम करने वाले शख्स से लेकर दफ्तर जाने वाले लोगों तक, हर किसी के पास मोबाइल फोन होता है। मोबाइल पर लोग कई तरह के काम करते हैं, जिसमें से एक काम है ऑनलाइन बैंकिंग करना। लोग अपने पैसों की ट्रांजैक्शन भी मोबाइल के जरिए ही करते हैं। ऐसे में एक-दूसरे को पैसे भेजना काफी आसान हो गया है, लेकिन इन सबके बीच साइबर फ्रॉड का खतरा भी काफी बढ़ा है। आए दिन इस तरह के मामले सामने आते हैं। इसलिए जरूरी हो जाता है कि हम अपने मोबाइल फोन में किन फर्जी ऐप को डाउनलोड कर रहे हैं, इस बात को जाना जाए क्योंकि इन फर्जी ऐप के जरिए भी आपका बैंक खाता पूरा खाली हो सकता है। तो चलिए हम आपको कुछ बातें बताते हैं, जिनका ध्यान आपको कोई ऐप डाउनलोड करने से पहला रखना है। तो चलिए जानते हैं इस बारे में...
बैटरी जल्दी खत्म हो रही है
- अगर किसी ऐप को मोबाइल में डाउनलोड करने के बाद आपकी फोन की बैटरी जल्दी-जल्दी खत्म हो रही है, तो ये ऐप सही नहीं हो सकता है। वहीं, बैटरी बार-बार या थोड़ी-थोड़ी देर में कम होने लगती है तो फिर हो सकता है कि मोबाइल में वायरस आ गया हो।
रेटिंग पर ध्यान दें
- ऐप डाउनलोड करते समय इस बात का खास ख्याल रखें कि इस ऐप को कितने लोगों ने डाउनलोड किया है यानी कितनी बार डाउनलोड किया है। वहीं, लोग ऐप को लेकर अपना अनुभव भी साझा करते हैं। इसको देखकर ही ऐप डाउनलोड करें।
ऐप की स्पेलिंग
- ऐप डाउनलोड करते समय आपको ध्यान देना चाहिए कि अगर किसी ऐप की स्पेलिंग में कुछ गड़बड़ है, तो ऐसी ऐप को डाउनलोड करने से बचें। अगर किसी शब्द में स्पेलिंग गलत है, तो ये ऐप फेक हो सकता है। इसलिए इसे डाउनलोड न करें, नहीं तो आपका बैंक खाता भी खाली हो सकता है।
असली-नकली में पहचान
- कई ऐप ऐसे होते हैं, जो नकली होते हैं और किसी असली ऐप की कॉपी करके तैयार किए जाते हैं। इन्हें भी डाउनलोड करने से बचना चाहिए, क्योंकि ये ऐप आपके बैंक खाते को खाली कर सकते हैं।