हॉलीवुड की फिल्मों में अक्सर उड़ने वाली कारें नजर आती हैं। लेकिन क्या कभी आप ने सोचा है कि असल जिंदगी में भी ऐसा संभव है। उड़ने वाली कार में सफर कौन नहीं करना चाहता। अगर आप भी ऐसी ही चाहत रखतें हैं तो जल्द ही आपका यह सपना पूरा हो सकता है।
आ रही उड़ने वाली टैक्सी, जुलाई में होगी शुरूआत
दुबई ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी ऐसी ही एक परियोजना पर काम कर रहा है। दुबई ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी का कहना है कि उन्होंने सोमवार को एक उड़ने वाली टैक्सी का परीक्षण किया है। अथॉरिटी के मुताबिक दुबई ने अमीरात में इस साल जुलाई तक हवाई टैक्सी की लॉन्चिंग को लेकर एक प्रोटोटाइप सेल्फ ड्राइविंग होवर टैक्सी ई-हैंग 184 का सफल परीक्षण किया है। इस टैक्सी का निर्माण चीन में हुआ है।
आ रही उड़ने वाली टैक्सी, जुलाई में होगी शुरूआत
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) 2030 तक अपने एक चौड़ाई सड़क परिवहन को इलेक्ट्रानिक में तबदील करने की योजना पर काम कर रहा है। अथॉरिटी का कहना है कि इस योजना के तहत चाइनीज कंपनी ई-हैंग ने 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के साथ 300 मीटर की ऊंचाई पर हवाई टैक्सी का सफल परीक्षण किया है।
आ रही उड़ने वाली टैक्सी, जुलाई में होगी शुरूआत
टैक्सी निर्माता कंपनी की माने तो ईहैंग 184 की कीमत दो लाख से तीन लाख डॉलर के बीच है। टैक्सी में एक बार में एक व्यक्ति ही सफर कर सकता है। कंपनी का कहना है कि टैक्सी में 100 किलोग्राम से ज्यादा वजन के व्यक्ति नहीं बैठ सकते हैं। इसमें एक व्यक्ति के बैठने की जगह, आठ प्रोपेलर और चार आर्म होने के कारण कंपनी ने इसका नाम ईहैंग-184 रखा है। लेकिन इसमें सफर करने के लिए कितने पैसे खर्च करने होंगे। इसके बार में अब तक कोई खुलासा नहीं हुआ है।
आ रही उड़ने वाली टैक्सी, जुलाई में होगी शुरूआत
यात्रा के दौरान यात्री को टैक्सी में बैठकर उस स्थान का चयन करना होगा जहां उसे जाना है। इसके बाद टैक्सी उड़ान भरेगी और चुने गए स्थान पर लैंड करेगी। टैक्सी एक बार में लगभग 30 मिनट तक उड़ सकेगी। टैक्सी को फूल चार्ज करने में दो घंटे में का समय लगता है। दुबई ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी प्रमुख मातर एल-तैयर ने बताया कि एकल हवाई टैक्सी का परीक्षण केवल प्रायोगिक तौर पर नहीं किया गया है। हम इसे जुलाई 2017 तक लॉन्च करना चाहते हैं। जिससे शहर का ट्रैफिक को कम करने में निश्चित तौर पर मदद मिलेगी।