रिलायंस जियो ने जब
JioPhone Next की घोषणा की थी तो इस फोन का प्रचार-प्रसार बड़े स्तर पर दुनिया के सबसे सस्ते स्मार्टफोन के तौर पर हुआ था। 10 सितंबर को JioPhone Next की सेल होने वाली थी लेकिन जियो ने इसे दिवाली तक के लिए टाल दिया है। रिलायंस जियो का कहना है कि फोन फिलहाल ट्रायल फेज में है। JioPhone Next को गूगल की साझेदारी में तैयार किया गया है। इसमें किसी स्मार्टफोन वाले सारे फीचर्स मिलेंगे। अब खबर है कि दुनिया का सबसे सस्ता कहा जाने वाला फोन सबसे महंगा बिकने वाला है।
मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि फिलहाल सेमीकंडक्टर की बाजार में किल्लत है। इसके अलावा मोबाइल के पार्ट्स भी महंगे हो रहे हैं। ऐसे में JioPhone Next का सस्ता होना मुश्किल है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में शाओमी, सैमसंग और रियलमी जैसी कई कंपनियों ने अपने स्मार्टफोन महंगे किए हैं।
कहा जा रहा है कि Jio Phone Next को सब्सिडी के बिना उपलब्ध कराया जा सकता है, जबकि पहले कहा जा रहा था कि जियो फोन नेक्स्ट को सब्सिडी के साथ बाजार में उपलब्ध कराया जाएगा। फोन की मैन्यूफैक्चरिंग कीमत भी पहले के मुकाबले अब अधिक हो गई है।
रिलायंस जियो की प्लानिंग भारत को 2जी मुक्त करने की है और इसी के लिए कंपनी ने सस्ते 4जी स्मार्टफोन की प्लानिंग की है। अब जैसा कि Jio Phone Next की कीमत अधिक होने की खबर आ रही है तो ऐसे में जियो के 2जी मुक्त भारत के सपने पर बड़ा असर पड़ने वाला है।
फीचर्स की बात करें तो फोन में 5.5 इंच की HD डिस्प्ले मिलेगी। फोन में क्वॉलकॉम का QM215 प्रोसेसर, 2 या 3 जीबी रैम और 16 या 32 जीबी की स्टोरेज मिलेगी। ग्राफिक्स के लिए Adreno 308 GPU मिलेगा। Jio Phone Next के कैमरे के साथ गूगल लेंस का सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा कई तरह के फिल्टर्स मिलेंगे। कैमरे के साथ पोट्रेट मोड भी मिलेगा।