एक समय था, जब लोग खाना लकड़ी के चूल्हे पर पर बनाते थे। हालांकि, कई जगहों पर ये अब भी है, लेकिन ज्यादातर जगहों पर इस चूल्हे की जगह एलपीजी गैस ले चुकी है। शहर ही नहीं बल्कि दूर-दराज के गांवों में भी आपको आसानी से एलपीजी गैस कनेक्शन देखने को मिल जाएगा। गैस आने से काफी सुविधा हुई है और बिना किसी परेशानी के जल्दी खाना बन जाता है। वहीं, एलपीजी कनेक्शन पर सब्सिडी भी मिलती है, लेकिन अगर आपने अब तक ये नहीं ली है तो इसके लिए आपको अपने आधार कार्ड से अपने एलपीजी कनेक्शन को लिंक करवाना होगा। अगर आप ये सोच रहे हैं कि इसके लिए आपको गैस दफ्तर के चक्कर काटने पड़ेंगे, तो ऐसा नहीं है क्योंकि ऑफलाइन के अलावा ये काम आप घर बैठे ऑनलाइन तरीके से भी कर सकते हैं। तो चलिए आपको इसके आसान से तरीके के बारे में बताते हैं...