हर साल एंड्रॉयड फोन के लिए गूगल प्ले-स्टोर पर कई सारे ऐप पब्लिश होते हैं। इनमें से कुछ ऐप की तरफ लोग देखते भी नहीं, वहीं कई ऐप्स ऐसे होते हैं जो लांच होते ही वायरल हो जाते हैं। साल 2018 खत्म हो रहा है। ऐसे में चलिए एक नजर डालते हैं साल 2018 के चर्चित एंड्रॉयड ऐप्स पर।
TikTok
TikTok का नाम तो आपने सुना ही होगा। हाल ही में टिकटॉक के साथ Musical.ly ने साझेदारी की है। इस सोशल मीडिया ऐप की मदद से लोग छोटे-छोटे मजाकिया वीडियो बना रहे हैं। यह ऐप एंड्रॉयड और आईफोन दोनों के लिए है।
गूगल पे (तेज)
आपमें से कई लोगों ने गूगल का डिजिटल पेमेंट ऐप गूगल पे इस्तेमाल किया होगा। कुछ महीने पहले ही इसका नाम बदला है। पहले इसका नाम गूगल तेज ऐप था। शुरुआत में इस ऐप के साथ कैशबैक ऑफर भी दिया गया था। इस ऐप में यूनिफाइड पेमेंट इंटिग्रेशन (यूपीआई) का सपोर्ट दिया गया है।
WhatsApp Business
व्हाट्सऐप ने एंड्रॉयड और आईफोन दोनों फोन के लिए अपना बिजनेस ऐप लांच किया था जिसके जरिए लोग अपना व्यापार कर सकते हैं और वेरिफाइड अकाउंट के जरिए ग्राहकों से बात कर सकते हैं।
Amazon Prime Videos
यदि आपने वेब सीरीज मिर्जापुर देखी होगी तो आप अमेजॉन प्राइम वीडियो के बारे में जानते ही होंगे। अमेजॉन प्राइम वीडियो पर भी एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट दिखाए जा रहे हैं, हालांकि इन वीडियो पर कई संगठनों ने आपत्ति जताते हुए कहा है कि इनमें अश्लीलता है। अमेजॉन प्राइम वीडियो पर आप हिन्दीं, अग्रेज समेत कई भाषाओं में वीडियो देख सकते हैं।