भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) हर बार अपने ग्राहकों को नए प्लान से खुश करता है लेकिन इस बार BSNL ने अपने एक प्री-पेड प्लान को अपडेट करके अपने ग्राहकों को निराश कर दिया है। BSNL ने पिछले महीने अपने 1,999 रुपये वाले एनुअल प्लान में OTT एप्स के सब्सक्रिप्शन को लेकर बदलाव किए थे और अब कंपनी ने डाटा के फायदे को कम कर दिया है।
पहले रोज मिलता था 3 जीबी डाटा
BSNL के 1,999 रुपये वाले एनुअल प्लान में पहले हर रोज 3 जीबी डाटा मिलेगा, लेकिन अब कंपनी ने इस प्लान को अपडेट कर दिया है। नए अपडेट के बाद इस प्लान अब रोज 3 जीबी की जगह सिर्फ 2 जीबी डाटा ही मिलेगा। इस बदलाव के बाद अब BSNL के पास रोज 3 जीबी डाटा वाले प्लान के रूप में 2,399 रुपये वाला प्लान ही बचा है। एक महीने के अंदर 1,999 रुपये वाले प्लान में यह तीसरा बदलाव है।
अपडेट होने के बाद 1,999 रुपये वाले प्लान के फायदे
BSNL के इस प्लान की वैधथा पहले की तरह ही 365 दिनों की है, लेकिन डाटा अब कम कर दिया गया है। इसमें अब रोज 2 जीबी डाटा मिलेगा। जहां तक कॉलिंग की बात है तो सभी नेटवर्क पर पहले की तरह अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती रहेगी। इस प्लान में हर रोड 100 SMS भेजे जा सकेंगे।
इस प्लान में Eros Now का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा। साथ ही 60 दिनों के लिए Lokdhun का भी एक्सेस मिल रहा है। पहले इस प्लान में 365 दिनों के लिए Lokdhun का एक्सेस और 60 दिनों के लिए Eros Now का सब्सक्रिप्शन मिल रहा था।
1,999 रुपये वाले प्लान के साथ फिलहाल 21 दिनों की अतिरिक्त वैधता मिलती है यानी यदि आप 31 जनवरी तक यह रिचार्ज कराते हैं तो आपको कुल 386 दिनों की वैधता मिलेगी, लेकिन 31 जनवरी के बाद रिचार्ज कराने पर 365 दिनों की ही वैधता मिलेगी।