महामारी के चलते इन दिनों सिनेमाघर बंद हैं, जिसकी वजह से कई नई फिल्मों की रिलीज या तो टल गई या फिर उन्हें ओटीटी सर्विसेज यानी ओवर-द-टॉप मीडिया सर्विसेज पर रिलीज करना पड़ा। पिछले दिनों जब कोरोना के चलते एंटरटेनमेंट चैनल्स पर शूटिंग बंद थी, तो लोग ओटीटी को ही पसंद कर रहे थे। पिछले कुछ सालों में ओटीटी, सिनेमा और एंटरटेनमेंट चैनल्स का विकल्प बन कर उभरा है। वहीं टेलीकॉम कंपनियां भी ओटीटी सर्विसेज की अहमियत समझ रही हैं। कंपनियां अपने प्लान के साथ ये सर्विसेज बिल्कुल मुफ्त में ऑफर कर रही हैं। आइए जानते हैं कौन सी ओटीटी सर्विसेज किस प्लान में है फ्री...
Amazon Prime
जियो फाइबर ने हाल ही में अपने प्रीपेड प्लान अपडेट किए हैं। जियो फाइबर के 999 रुपये के गोल्ड प्लान के तहत अमेजन प्राइम वीडियो सर्विस फ्री मिल रही है। इसके अलावा इस प्लान में 150 एमबीपीएस की स्पीड मिलेगी। वहीं एयरटेल भी 349 और 499 रुपये के पोस्ट पेड प्लान के तहत प्राइम वीडियो सर्विस फ्री दे रहा है। इसके तहत 75 जीबी तक का डाटा मिलेगा। इसके अलावा वोडोफोन भी रेड पोस्टपेड के तहत एक साल तक अमेजन प्राइम फ्री दे रही है। हालांकि इसका सालाना सब्सक्रिप्शन 999 रुपये साल है।
NetFlix
जियो फाइबर के 1499 रुपये के प्लान के तहत 12 एप्स के साथ नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगा। इसके डायमंड प्लान के तहत 300 एमबीपीएस की स्पीड मिलेगी। वोडाफोन के रेडएक्स पोस्ट पेड प्लान के तहत इसका सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगा। इस प्लान की कीमत 1099 रुपये है। इसमें अमेजन प्राइम भी मुफ्त मिलेगा। इससे पहले एयरटेल भी नेटफ्लिक्स भी फ्री दे रहा था, लेकिन बाद में उसने यह ऑफर बंद कर दिया। हालांकि इसका मासिक प्लान 199 रुपये से शुरू है।
Disney+ Hotstar वीआईपी सब्सक्रिप्शन
एयरटेल अपने 56 दिन की वैलिडिटी वाले 599 रुपये और 401 रुपये के प्रीपेड प्लान के साथ एक साल के लिए डिज्नी-हॉटस्टार की मेंबरशिप फ्री दे रही है। इसके अलावा एयरटेल के 2698 रुपये के प्लान में भी यह यह फ्री हैं। रिलायंस जियो फाइबर के 1499 रुपये के प्लान में भी डिज्नी-हॉटस्टार का वीआईपी सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगा। बीएसएनएल अपने सुपरस्टार 300 जीबी (590 रुपये) और 500 जीबी (949 रुपये) ब्रॉडबैंड प्लान के साथ डिज्नी-हॉटस्टार की मेंबरशिप फ्री दे रहा है। हालांकि इसका सालाना सब्सक्रिप्शन 1499 रुपये है।
Zee5
वोडाफोन के रेडएक्स प्लान में जी5 का सब्सक्रिप्शन एक साल के लिए फ्री मिल रहा है। इसके अलावा रिलायंस जियो फाइबर के 1499 रुपये के प्लान में जी5 की मैंबरशिप फ्री मिल रही है। इसका सालाना सब्सक्रिप्शन 360 रुपये है।