रिलायंस जियो ने अपने ब्रॉडबैंड Jio Fiber के यूजर्स के लिए नया प्लान पेश किया है। जियो फाइबर के इस नए प्लान की शुरुआती कीमत 2,097 रुपये है और सबसे महंगे प्लान की कीमत 25,597 रुपये है। Jio Fiber के ये सभी प्लान तीन महीने की वैधता के साथ आते हैं और साथ ही कंपनी ने कहा है कि इन प्लान के साथ कनेक्शन लेने पर इंस्टॉलेशन चार्ज नहीं लिया जाएगा। इन प्लान के साथ 1Gbps तक की स्पीड मिलेगी, हालांकि जियो ने आधिकारिक तौर पर इन प्लान के बारे में कोई बयान जारी नहीं किया है। नए प्लान को जियो की वेबसाइट और माय जियो एप पर देखा जा सकता है। आइए जानते हैं इन सभी प्लान के बारे में...
Jio Fiber के नए प्लान
नई लिस्ट में सबसे सस्ता प्लान 2,097 रुपये है। इसमें 100Mbps की स्पीड मिलेगी और तीन महीने तक अनलिमिटेड डाटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। इस प्लान में कोई वैल्यू एडेड सर्विस या फिर ओटीटी एप्स का सब्सक्रिप्शन नहीं मिलेगा। इंस्टॉलेशन के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा।
दूसरा प्लान 2,997 रुपये का है। Jio Fiber के इस प्लान में 14 ओटीटी एप्स का सब्सक्रिप्शन मिलेगा जिनमें AltBalaji, Amazon Prime Video, Discovery+, Disney+ Hotstar से लेकर Eros Now और Zee5 तक शामिल हैं। इस प्लान की वैधता भी तीन महीने की है और इसमें 150Mbps की डाउनलोडिंग और अपलोडिंग स्पीड मिलेगी। इसमें भी अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा है।
तीसरा प्लान 4,497 रुपये का है जिसमें कई सारे ओटीटी एप्स का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इसके अलावा इसमें खासतौर पर नेटफ्लिक्स बेसिक का भी सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इस प्लान में 300Mbps की डाउनलोड और अपलोड स्पीड के साथ सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी।
जियो फाइबर का चौथा प्लान 7,497 रुपये है जिसमें 500Mbps की स्पीड मिलेगी। इस प्लान की वैधता भी तीन महीने की है और इसमें 15 OTT एप्स के सब्सक्रिप्शन मिलेंगे। इस प्लान के साथ भी सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी।