स्मार्टफोन का इस्तेमाल तो आप करते ही होंगे। अब इसी का जमाना ही है। पहले के समय में भले लोग सामान्य फोन का इस्तेमाल करते थे, जिसमें सिर्फ कॉल और मैसेज करने की सुविधा मिलती थी, लेकिन अब स्मार्टफोन के इस युग में लोग 'स्मार्ट' हो गए हैं। अब तो लगभग हर काम घर बैठे मोबाइल के माध्यम से हो जा रहे हैं। किसी को पैसे भेजने से लेकर कहीं से पैसे मंगाने तक और ऑनलाइन शॉपिंग जैसे काम आप स्मार्टफोन के जरिये बस कुछ क्लिक में कर सकते हैं। लेकिन टेक्नोलॉजी के इस बढ़ते युग में खतरा भी बढ़ता जा रहा है और ये खतरा है हैकिंग का। दुनियाभर में ऐसे-ऐसे साइबर अपराधी बैठे हुए हैं, जो झट से आपका बैंक अकाउंट खाली कर सकते हैं। इसलिए स्मार्टफोन को हैकर्स से बचाकर रखना जरूरी है। आइए जानते हैं कि यह कैसे संभव हो सकता है?
अपने स्मार्टफोन को हैकर्स से बचाने का सबसे अच्छा उपाय है कि पब्लिक वाई-फाई का इस्तेमाल न करें, क्योंकि इनपर सबसे ज्यादा हैकर्स की नजर रहती है। बेहतर है कि मोबाइल डाटा का ही इस्तेमाल करें या अगर बहुत जरूरी है कि अपने दोस्त के हॉट्स-पॉट का इस्तेमाल करें।
किसी थर्ड पार्टी से एप डाउनलोड करना हैकर्स को खुद अपने पास बुलाने जैसा होता है। इसलिए भूलकर भी कभी थर्ड पार्टी से एप डाउनलोड न करें। बेहतर होगा कि एप स्टोर या प्ले स्टोर से ही एप डाउनलोड करें। कई बार मैसेज में भी एप डाउनलोड करने के लिंक आते हैं, उनसे भी बचकर रहें।
अपने फोन को हैकर्स से बचाने का सबसे अच्छा तरीका है कि फोन में एंटीवायरस रखें, क्योंकि हैकर्स वायरस के जरिये आपके फोन के जरूरी डाटा आदि को चुरा लेते हैं और उसका गलत इस्तेमाल करते हैं। आप Norton या Kaspersky का एंटीवायरस खरीद सकते हैं या फिर प्ले स्टोर पर आपको AVG Free और Avast एंटीवायरस मुफ्त में भी मिल जाएंगे।
आप अपने मोबाइल के एप और सॉफ्टवेयर को हमेशा अपडेट रखें। यह हैकर्स से अपने फोन को बचाने का एक बेहतरीन तरीका है। दरअसल, कई बार मोबाइल कंपनियों को फोन में बग दिखते हैं तो वो अपडेट करके उसे दूर करने की कोशिश करती हैं।