वीडियो गेम खेलने पर कई बार आपको आपके पापा या मम्मी ने डांटा होगा। कई बार आप मार भी खाए होंगे, लेकिन यही वीडियो गेम आपको करोड़पति भी बना सकता है। अमेरिका के टाइलर ब्लेविंस नाम के एक लड़के ने वीडियो गेम के जरिए साल 2018 में 10 मिलियन डॉलर यानि करीब 70 करोड़ रुपये कमाए हैं। ब्लेविंस को लोग निंजा नाम भी जानते हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर वीडियो गेम से टाइलर की कमाई होती कैसे है।
सबसे पहले आपको बता दें कि टाइलर सबसे अधिक कमाई यूट्यूब और ट्विच (वीडियो का एक प्लेटफॉर्म) से होती है। टाइलर ब्लेविंस की उम्र सिर्फ 27 साल है और उन्होंने एपिक गेम्स नाम से एक गेमिंग कंपनी भी बनाई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पिछले साल ब्लेविंस को 3 अरब डॉलर यानि करीब 20 हजार करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है।
ब्लेविंस की किस्मत उस समय चमकी जब मार्च 2018 में वे रैप सिंगर ड्रेक के साथ एक लाइव वीडियो में नजर आए। इस वीडियो को 6 लाख से भी अधिक लोगों ने देखा। यही वह समय था जब टाइलर सोशल मीडिया के शहंशाह बन गए।
इसके बाद उन्होंने गेम फोर्टनाइट को तैयार किया। बता दें कि इस समय 20 करोड़ लोग इस गेम को खेलते हैं। आज टाइलर का एक यूट्यूब चैनल पर जिस पर 2 करोड़ से अधिक सब्सक्राइबर हैं और यहीं से विज्ञापन से उनकी मोटी कमाई होती है। टाइलर प्रोफेशल वीडियो गेमर भी हैं।
इसके अलावा टाइलर सैंमसंग जैसी कंपनियों के प्रचार से भी अच्छी-खासी कमाई करते हैं। ट्विच की बात करें तो यहां टाइलर के 1 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और वे इनके वीडियो को देखने के लिए पैसे देते हैं। हर महीने लोगों को करीब 4.99 डॉलर यानि करीब 346 रुपये देते हैं।