व्हाट्सएप के पास 2 बिलियन से भी ज्यादा एक्टिव यूजर्स हैं। इसी वजह से दुनिया भर के अधिकतर देशों में इंस्टेंट मैसेजिंग सर्विस के तौर पर व्हाट्सएप का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर किया जाता है। व्हाट्सएप मैसेजिंग सोर्स के आने के बाद से सूचना क्षेत्र में एक क्रांति आई है। देश दुनिया के किसी भी हिस्से में अब बस चुटकियां बजाते ही मैसेज चला जाता है। व्हाट्सएप अपने यूजर्स की प्राइवेसी से जुड़े कई नए फीचर्स और अपडेट लेकर आता रहता है, ताकि ऐप को ज्यादा आसान, सिक्योर और यूजर फ्रेंडली बनाया जा सके। इसी कड़ी में आज हम आपको व्हाट्सएप की एक ऐसी खास ट्रिक के बारे में बताने वाले हैं, जिसे फॉलो करने के बाद कोई दूसरा व्यक्ति ये नहीं पता कर पाएगा कि आप व्हाट्सएप पर ऑनलाइन हैं या नहीं। इस कमाल की ट्रिक को एक्टिवेट करना काफी आसान है। इसमें आपको किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से -
इसके लिए आपको अपने मोबाइल फोन के इंटरनेट कनेक्शन को बंद करना होगा। उसके बाद आपको अपना व्हाट्सएप अकाउंट ओपन करना है और उस व्यक्ति की प्रोफाइल खोलनी है, जिसको आप मैसेज भेजना चाहते हैं।
अब आप जो मैसेज भेजना चाहते हैं उसे टाइप करके व्यक्ति को सेंड कर दें। हालांकि, बिना नेट कनेक्शन के आपका मैसेज सेंड नहीं होगा। इस प्रोसेस के बाद आपको अपना व्हाट्सएप ऐप क्लोज करना है और दोबारा इंटरनेट कनेक्शन को ऑन करना होगा। इस ट्रिक की मदद से आपका मैसेज संबंधित व्यक्ति को डिलीवर हो जाएगा और आप ऑनलाइन भी शो नहीं होंगे।
वहीं बात अगर दूसरी ट्रिक की करें, तो इसमें आपको मोबाइल फोन की नोटिफिकेशन विंडो का इस्तेमाल करना होगा। व्हाट्सएप पर आए मैसेज का नोटिफिकेशन हम सभी के फोन पर आता है। व्हाट्सएप मैसेज के नोटिफिकेशन के नीचे रिप्लाई का भी ऑप्शन मिलता है।
ऐसे में आप बिना व्हाट्सएप अकाउंट को खोले संबंधित व्यक्ति को मैसेज भेज सकते हैं। इससे आपके लास्ट सीन स्टेटस में कुछ बदलेगा नहीं और बिना ऑनलाइन शो हुए अपने मैसेज को डिलीवर कर सकेंगे।