Aadhaar Card Alert: आज के समय में आपको कोई काम करवाना हो, तो इसके लिए आपको कई सारे दस्तावेजों की जरूरत होती है। इसमें ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड और राशन कार्ड जैसे कई अन्य दस्तावेजों की जरूरत होती है। इसी में एक दस्तावेज है आपका आधार कार्ड, जिसमें कार्डधारक की बायोमेट्रिक और डेमोग्राफिक जानकारी होती है। साथ ही लगभग ज्यादातर कामों के लिए आधार कार्ड की जरूरत होती है। इन सबके बीच आजकल आधार कार्ड के जरिए धोखाधड़ी के मामले भी सामने आ रहे हैं। साथ ही जालसाज थोड़े से पैसों के लालाच में लोगों के नकली आधार कार्ड बनाने से भी बाज नहीं आ रहे हैं। इसलिए आपका जानना जरूरी हो जाता है कि कहीं आपका आधार कार्ड नकली तो नहीं? तो चलिए इस बारे में जानते हैं। आप अगली स्लाइड्स में इसके बारे में विस्तार से जान सकते हैं...
नकली और असली आधार कार्ड में फर्क करने का तरीका:-
स्टेप 1
- अगर आप भी जानना चाहते हैं कि आपका आधार कार्ड असली है या फिर नकली, तो आप ये जान सकते हैं। इसके लिए आपको भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानी यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट https://myaadhaar.uidai.gov.in/verifyAadhaar पर जाना होगा।
स्टेप 2
- इसके बाद आपको यहां पर लॉगिन' वाले विकल्प पर क्लिक करना है। फिर आपको अपना 12 अंकों का आधार कार्ड नंबर दर्ज करके स्क्रीन पर दिया हुआ कैप्चा कोड भी यहां भरना है।
स्टेप 3
- अब आपको 'सेंड ओटीपी' वाला विकल्प नजर आएगा, जिस पर आपको क्लिक करना है। फिर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर यानी आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को यहां दर्ज करना है और लॉगिन कर लें।
स्टेप 4
- इसके बाद स्क्रीन पर आपको 'सर्विसेज' वाला ऑप्शन मिलेगा, जिसमें अगर आपको डाउनलोड आधार, ऑर्डर पीवीसी कार्ड जैसे विकल्प मिलेंगे तो यानी आपका आधार कार्ड ठीक है। लेकिन अगर ये विकल्प यहां नहीं दिखते हैं तो आपके आधार कार्ड में दिक्कत हो सकती है।