Renew Indian Passport: हम अपने जीवन में कई तरह के दस्तावेज बनाते हैं, ताकि हमारे कोई काम न अटके। इनके जरिए ही आपके सरकारी और गैर-सरकारी काम पूरे हो पाते हैं, क्योंकि आजकल एक भी दस्तावेज न होने की वजह से कई काम अटक जाते हैं। जैसे- पासपोर्ट को ही ले लीजिए। अगर आपको विदेश जाना है, तो इसके लिए आपके पास पासपोर्ट होना बेहद जरूरी है। पासपोर्ट के जरिए ही आप घूमने, बिजनेस के काम से या अपने किसी पर्सनल काम से विदेश जा सकते हैं। इन सबके बीच लोग पासपोर्ट बनवा तो लेते हैं, लेकिन इस्तेमाल करते-करते वो ये भूल जाते हैं कि इसकी वैलिडिटी भी होती है और फिर इसे रिन्यू भी करवाना पड़ता है। ऐसे में अगर आप भी अपने पासपोर्ट को रिन्यू करवाना चाहते हैं, तो इसका एक सरल तरीका है। तो चलिए जानते हैं कि आप कैसे अपने पासपोर्ट को रिन्यू करवा सकते हैं। आप अगली स्लाइड्स में इसके प्रोसेस के बारे में जान सकते हैं...
ऐसे करवा सकते हैं पासपोर्ट को रिन्यू:-
स्टेप 1
- अगर आपको अपना पासपोर्ट रिन्यू करवाना है, तो इसके लिए आपको ऑनलाइन पोर्टल पर जाना है और लॉगिन करना होगा
- फिर आपको अप्लाई फ्रेश पासपोर्ट/रिन्यू ऑफ पासपोर्ट वाले लिंक पर क्लिक करना है
- अब 'अल्टरनेटिव वन' वाले ऑप्शन पर क्लिक करें, फिर एक नया पेज खुलेगा
स्टेप 2
- अगर आप चाहें तो एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करके भर सकते हैं और उसे वेबसाइट पर अपलोड भी कर सकते हैं
- अब फॉर्म भरने के लिए 'fill the application form online' पर क्लिक करें
- फिर मांगी गई जानकारियां भरकर सबमिट कर दें
स्टेप 3
- अब 'Pay and Schedule Appointment' पर क्लिक करें और वो तारीख चुनें जब आप पासपोर्ट दफ्तर में अप्वाइटमेंट बुक कर सकते हैं
- अब अप्वाइंटमेंट की प्रिंटेड कॉपी लेकर पासपोर्ट दफ्तर जाएं और यहां पर अपनी फोटो और जरूरी दस्तावेज दें
- यहां पर आपको अपने साइन भी देने होते हैं
स्टेप 4
- फिर पूरी प्रक्रिया होने के बाद एक रिसीप्ट मिलेगी, जिससे आप अपने रिन्यू पासपोर्ट का स्टेटस चेक कर सकते हैं
- फिर पुलिस वैरिफिकेशन होगी और सत्यापन सही पाए जाने पर आपके घर नया पासपोर्ट पहुंच जाता है
- फिर आपको पुराने पासपोर्ट को पासपोर्ट दफ्तर में जमा करवाना होता है।