How To Submit Life Certificate Online: पेंशनभोगियों को हर साल जीवन प्रमाण पत्र को जमा करना जरूरी है। अगर पेंशनभोगी अपने जीवन प्रमाण पत्र को तय समय पर जमा नहीं करते हैं। इस स्थिति में उनको हर महीने मिलने वाली पेंशन रुक सकती है। पेंशन रुकने पर पेंशनभोगियों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। जीवन प्रमाण पत्र पेंशन भोगियों के जीवित रहने के प्रमाण को सत्यापित करने का काम करता है। जीवन प्रमाण पत्र को जमा करने के कई तरीके हैं। आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरह से अपनी सुविधानुसार जीवन प्रमाण पत्र को जमा कर सकते हैं। इसमें आपको किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। आप बैंक या डाकघर में विजिट करके भी अपने जीवन प्रमाण पत्र को जमा कर सकते हैं। इसी कड़ी में आइए जानते हैं उस प्रोसेस के बारे में, जिसकी मदद से आप अपने लाइफ सर्टिफिकेट को जमा कर सकते हैं।