हाल ही में कई बड़ी टेलीकॉम कंपनियों (रिलायंस जियो, एयरटेल, वोडाफोन आइडिया) ने अपने प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में वृद्धि की है। कीमतों में की गई वृद्धि का असर लोगों की जेबों पर पड़ रहा है। वहीं दूसरी तरफ ये कंपनियां ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए दूसरे शानदार रिचार्ज प्लान्स और ऑफर्स लेकर आ रही हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको जियो के एक शानदार रिचार्ज प्लान के बारे में बताने वाले हैं, जिसे कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया है। इस प्लान में आपको 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ इंटरनेट यूज के लिए डाटा भी मिलेगा। हालांकि जियो के इस रिचार्ज प्लान का लाभ जियो फोन के ग्राहक ही उठा सकते हैं। इस रिचार्ज को कराने पर आपको कई दूसरे बेनिफिट्स भी मिलेंगे। इसमें आपको जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन बिल्कुल मुफ्त में मिलेगा। अगर आप महीने भर के किसी सस्ते रिचार्ज प्लान की तलाश कर रहे हैं, तो ये प्लान आपके लिए काफी खास है। इसी कड़ी में आइए जानते हैं इस शानदार रिचार्ज प्लान के बारे में विस्तार से -