PM Kisan Yojana 12th Installment: केंद्र सरकार अपने स्तर पर कई तरह की योजना अलग-अलग राज्यों के लिए और अलग-वर्गों के लिए चलाती रहती है। इनमें स्वास्थ्य योजनाओं से लेकर पेंशन देने और आर्थिक मदद करने जैसी तमाम योजनाएं शामिल होती हैं। जैसे- किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को चलाया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत पात्र किसानों को सालाना 6 हजार रुपये दिए जाते हैं। इन पैसे को हर चार माह में 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों में किसानों के बैंक खाते में भेजा जाता है। ऐसे में अब तक 11 किस्त जारी हो चुकी हैं, और सभी लाभार्थियों को 12वीं किस्त का इंतजार है। तो चलिए जानने की कोशिश करते हैं कि 12वीं किस्त के पैसे कब तक किसानों के बैंक खाते में आ सकते हैं। आप अगली स्लाइड्स में इसके बारे में जान सकते हैं...
नवरात्रि में 12वीं किस्त?
- दरअसल, 12वीं किस्त को लेकर चर्चाओं का बाजार पूरी तरह गर्म है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नवरात्रि के दिनों में 12वीं किस्त जारी हो सकती है। वहीं, नवरात्रि आज यानी 26 सितंबर से शुरू हो चुके हैं। हालांकि, किस्त आने को लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
- दूसरी तरफ किस्त जारी होने के बाद देखा जाता है कि किसानों को अपना स्टेटस चेक करने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। तो चलिए जानते हैं कि किसान आसानी से कैसे अपनी 12वीं किस्त का स्टेटस चेक कर सकते हैं।
ऐसे चेक कर सकते हैं स्टेटस
स्टेप 1
- अगर आप अपनी किस्त का स्टेटस चेक करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको सबसे पहले पीएम किसान पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाना है।
स्टेप 2
- इसके बाद यहां पर दाईं तरफ किसान कॉर्नर वाला विकल्प नजर आएगा, जिस पर क्लिक करना है। फिर बेनिफिशयरी स्टेटस पर क्लिक कर देना है।