PM Kisan Yojana: आज भी देश में ऐसे लोगों की संख्या काफी ज्यादा है, जो गरीब वर्ग से आते हैं और जो जरूरतमंद हैं। ऐसा नहीं कि ये लोग सिर्फ ग्रमीण इलाकों में हैं, बल्कि ये लोग शहरों में भी हैं। इन लोगों की मदद के लिए केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकारों ने तक कई तरह की योजनाएं चला रखी हैं, जिससे इन लोगों को मदद मिल जाए। जैसे- किसानों के लिए केंद्र सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को चलाती है। इस योजना के अंतर्गत किसानों को हर साल 6 हजार रुपये की राशि सीधे उनके बैंक खाते में दी जाती है। इस पैसे को हर चार माह में 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों में भेजा जाता है। वहीं, कई लोग गलत तरीके से योजना का लाभ लेने के भी बाज नहीं आ रहे। इसलिए सरकार ऐसे किसानों को नोटिस जारी कर रिकवरी भी कर रही है। इसलिए अगर आप भी ये जानना चाहते हैं कि कहीं आपको तो किस्त के पैसे नहीं लौटाने पड़ेंगे, तो आप इसे चेक कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इसका तरीका। आप अगली स्लाइड्स में इस बारे में जान सकते हैं...