भारत में आधार कार्ड सबसे जरूरी दस्तावेज बन गया है। हर किसी के पास आधार कार्ड का होना जरूरी है। इसके बिना कोई भी काम नहीं हो सकता। ऐसे में भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने (UIDAI) लोगों की सहूलियत के लिए पीवीसी आधार कार्ड जारी किया था। लेकिन इस बीच आधार कार्ड को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने अब बाजार से तैयार कराये गये पीवीसी आधार कार्ड (PVC Aadhaar card) को अमान्य घोषित कर दिया है। इसके बारे में यूआईडीएआई ने खुद ट्विट करके बताया है कि बाजार में तैयार किए गए पीवीसी आधार कार्ड मान्य नहीं होंगे, क्योंकि खुले बाजार से बनाए गए आधार पीवीसी कार्ड में सुरक्षा फीचर की कमी होती है। ऐसे में अगर आपने भी पीवीसी आधार कार्ड अपनी नजदीकी दुकान से बनवाया है, तो बदलना पड़ेगा और नए आधार के लिये यूआईडीएआई में फिर से अप्लाई करना होगा। आइए जानते हैं कैसे...