आज लगभग हम सभी के पास मोबाइल फोन है। मोबाइल फोन के आने से हमारे कई काम आसान बन गए हैं। वीडियो स्ट्रीमिंग से लेकर ऑनलाइन आवेदन करने तक लगभग हमारा सारा काम अब मोबाइल फोन के जरिए आसानी से हो जाता है। हालांकि, इंटरनेट सर्फिंग के दौरान कई पॉप अप एड्स हमें काफी परेशान करते हैं। अक्सर जब भी हम कुछ महत्वपूर्ण काम मोबाइल फोन में करते हैं, उस दौरान ये एड्स हमारे फोन पर आ जाते हैं। ऐसे में हमारा काफी समय बर्बाद होता है। अगर आप भी मोबाइल फोन्स पर आने वाली इन एड्स से परेशान हैं, तो आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक के बारे में बताने वाले हैं, जिसकी मदद से आप इन एड्स को हमेशा के लिए ब्लॉक कर सकते हैं। हालांकि, ये ट्रिक केवल एंड्रॉयड मोबाइल फोन्स पर ही काम करती है। इसी कड़ी में आइए जानते हैं इस खास ट्रिक के बारे में विस्तार से -
इसके लिए आपको अपने एंड्रॉयड फोन में प्राइवेट डीएनएस ऑप्शन की खोज करनी होगी। प्राइवेट डीएनएस का ऑप्शन आजकल सभी एंड्रॉयड फोन्स में आ रहा है। इस विकल्प को आप आसानी से सेटिंग में सर्च कर सकते हैं।
इसके लिए आपको सेटिंग में जाकर प्राइवेट DNS टाइप करके सर्च करना होगा। सर्च करते ही ये ऑप्शन आपको आपकी स्क्रीन पर शो हो जाएगा। अगर आपके डिवाइस में ये ऑप्शन नहीं मिल रहा है, तो ये फीचर आपके एंड्रॉयड फोन में सपोर्ट नहीं करता है।
प्राइवेट DNS के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको तीन ऑप्शन शो होंगे। इनमें ऑफ, ऑटो और प्राइवेट DNS प्रोवाइडर होस्ट नेम होगा। इनमें से आपको प्राइवेट DNS प्रोवाइडर के होस्ट नेम के विकल्प का चयन करना है। यहां आपको अपना DNS होस्ट नेम प्रोवाइडर दर्ज करने का एक कॉलम शो होगा।
इस बॉक्स में बिना कोट्स और हिट सेव के 'dns.adguard.com' टाइप करके दर्ज करना होगा। इसके बाद आपका फोन adguard के DNS सर्वर का उपयोग करेगा। ऐसे में किसी भी तरह के विज्ञापन आपके फोन पर नहीं आ पाएंगे। इस कारण ब्राउजिंग करने के दौरान या किसी ऐप को यूज करते वक्त आपको पॉप-अप एड्स नहीं देखने को मिलेंगे।