दस दिन पूर्व युवक की हत्या के मामले का पुलिस ने राजफाश कर दिया है। हत्या के चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। युवक की हत्या उसके पिता ने ही एक लाख रुपये की सुपारी देकर कराई थी। हत्या के पीछे जमीन बेचने का मामला था। पिता के जमीन बेचने में पुत्र बाधा बन रहा था। एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि गंजडुंडवारा थाना क्षेत्र के पचपोखरा में 23 नवंबर को एक 30 वर्षीय युवक का शव मिला था। शव मिलने पर उसकी शिनाख्त नहीं हुई थी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। जिसमें मौत का कारण गला दबाकर हत्या होना आया। एसपी ने बताया कि मृतक की पत्नी बेबी ने अज्ञात शव की शिनाख्त अपने पति भोला उर्फ महाराज सिंह पुत्र पोखपाल निवासी दिहारी के रूप में की।
मृतक की पत्नी ने बताया युवक का पिता पोखपाल अपने पुत्र भोला से नाराज था। भोला शराब पीने का आदी था और अक्सर झगड़ा करता था। उन्होंने बताया कि पिता अपनी जमीन बेचना चाह रहे थे, लेकिन भोला जमीन बेचने में बाधा बन रहा था। पिता पोखपाल ने अपनी परेशानी अपने पड़ोसी इंद्रपाल व उसके भाई गनेश को बताई। दोनों ने भोला को रास्ते से हटाने का सुझाव दिया। इन लोगों ने अपराधी वीरेंद्र को हत्या की सुपारी दी और एक लाख रुपये में हत्या करना तय हुआ।
वीरेंद्र ने सुपारी लेकर अन्य लोगों के साथ मिलकर गंजडुंडवारा के पचपोखरा इलाके में हत्या कर दी। पुलिस ने वीरेंद्र की गिरफ्तारी के बाद उसकी निशानदेही पर 29,950 रुपये की नकदी बरामद की है और घटना में प्रयुक्त की गई बाइक, मृतक का आधार कार्ड भी बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी पिता पोखपाल व पड़ोसी इंद्रपाल व गनेश को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
शातिर अपराधी है वीरेंद्र
सुपारी लेकर हत्या करने के आरोपी वीरेंद्र पुत्र नेत्रपाल निवासी नगला चीटा का बड़ा आपराधिक इतिहास है। उसके ऊपर लूट, गैंगस्टर, शस्त्र अधिनियम, अपहरण, बलात्कार एवं पॉक्सो एक्ट की धाराओं में मामले पंजीकृत हैं।
इस टीम ने की कार्रवाई
हत्या के इस सनसनीखेज मामले का खुलासा करने वाली टीम में गंजडुंडवारा के कोतवाली निरीक्षक अनूप कुमार भारती व हेड कांस्टेबल संजय सिंह, रामवीर सिंह, कांस्टेबल शिव कुमार, अवनीश कुमार एवं राजेश कुमार शामिल रहे। पुलिस अधीक्षक ने खुलासा करने वाली इस टीम की प्रशंसा की।
आगरा: योग गुरु रामदेव की तस्वीर लगाकर दो साल में बेची करोड़ों की नकली शक्तिवर्धक दवाएं