छात्रा की हत्या के मामले में नामजद की गईं तीन सहेलियों से पुलिस ने पूछताछ की है। अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी सहेलियों ने पुलिस को बताया है कि खेल खेल में रायफल का ट्रिगर दबने के कारण छात्रा रिया को गोली लग गई और उसकी मौत हो गई।
छात्राओं ने यह भी बताया कि गोली लगते ही वे घबरा गईं और घर से बाहर निकल गईं। जिले की पुलिस ने छात्रा की मौत के मामले में ट्विटर पर सहेलियों से पूछताछ के सार को पोस्ट किया है। पुलिस का कहना है कि मृतक छात्रा रिया अपनी तीन सहेलियों के साथ एक सहेली के घर गई थी।
सहेली के घर के कमरे में दरवाजे के पीछे लोडेड रायफल टंगी थी जिसकी जानकारी उन्हें नहीं थी। उन्होंने खेल खेल में रायफल उठा ली और उसका ट्रिगर दब गया। ट्रिगर दबते ही गोली चल गई जो छात्रा रिया के लगी। इसके बाद छात्राएं घर से बाहर की ओर घबराहट में दौड़ पड़ीं।
छात्राओं ने यह भी बताया कि गोली लगते ही वे घबरा गईं और घर से बाहर निकल गईं। जिले की पुलिस ने छात्रा की मौत के मामले में ट्विटर पर सहेलियों से पूछताछ के सार को पोस्ट किया है। पुलिस का कहना है कि मृतक छात्रा रिया अपनी तीन सहेलियों के साथ एक सहेली के घर गई थी।
सहेली के घर के कमरे में दरवाजे के पीछे लोडेड रायफल टंगी थी जिसकी जानकारी उन्हें नहीं थी। उन्होंने खेल खेल में रायफल उठा ली और उसका ट्रिगर दब गया। ट्रिगर दबते ही गोली चल गई जो छात्रा रिया के लगी। इसके बाद छात्राएं घर से बाहर की ओर घबराहट में दौड़ पड़ीं।