मैनपुरी के आसरा आवास कॉलोनी निवासी एक वारंटी शनिवार की दोपहर गुलाब बाग स्थित राजा के ताल में कूद गया। मदद न मिलने के बाद वह ताल में डूब गया। परिजन का आरोप है कि पुलिस उसका पीछा कर रही थी, जिस कारण बचने के लिए वह ताल में कूद गया था। चार दिन बीत चुके हैं, एसडीआरएफ की टीम लगातार तलाश कर रही है, लेकिन चार दिन बीतने के बाद भी कोई पता नहीं लग सका है। वहीं पुलिस का कहना है कि उनकी ओर से प्रयास जारी हैं।
ये है मामला
कोतवाली क्षेत्र के आसरा आवास कॉलोनी निवासी गुलजार के पुत्र रिजवान (26) के डकैती कोर्ट से वारंट जारी हुए थे। पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। परिजन के अनुसार शनिवार की दोपहर रिजवान अपने चाचा चमन के यहां मोहल्ला गुलाब बाग गया हुआ था। वहां कुछ देर बाद वह राजा के ताल में कूद गया। वह तैरते हुए दूसरी ओर निकलना चाह रहा था, लेकिन तालाब काफी बड़ा होने की वजह से उसके हाथ पैर जवाब दे गए। इसके बाद वह मदद के लिए लोगों से गुहार लगाने लगा।
उक्त घटना के बाद से ही पुलिस लगातार रिजवान की तलाश कर रही है, एसडीआरएफ की टीम भी लगातार खोजबीन में जुटी हुई है, लेकिन युवक का कोई पता नहीं लग पा रहा है।
लोगों के जेहन में सवाल उठ रहे हैं कि आखिर रिजवान गया तो कहां गया, मंगलवार को भी समाचार लिखे जाने तक एसडीआरएफ की तलाश बेनतीजा रही।
ताल में रिजवान के डूबने के बाद पिता की ओर से आगरा गेट चौकी के सिपाहियों पर पीछा करने के आरोप लगाए गए हैं। वहीं तलाश की मांग को लेकर आगरा रोड पर जाम भी लगाया जा चुका है। पुलिस को उक्त घटना में तीन सिपाहियों के विरुद्ध एक तहरीर भी प्राप्त हुई है।
इस तहरीर में रिजवान के ताल में कूदने का जिम्मेदार सिपाहियों को बताया गया है। हालांकि पुलिस की ओर से अभी इस तरह की कोई तहरीर न मिलने की बात कही जा रही है।