आगरा में एक बार फिर से टिड्डी दल ने जैतपुर इलाके में दस्तक दी। गुरुवार को सिजवाईपुरा और आस पास के गांवों के खेतों में रही बाजरे की फसल चट कर गए।
किसान रिंगलाल और छिंगलाल ने बताया कि जब तक किसान इन्हें भगाते बाजरे की पौध को खेतों से साफ कर दिया। गांव के किसान इन्हें भगाने के लिए घंटों खेत में बर्तन बजाते रहे। देर शाम तक क्षेत्र में टिड्डी दल का प्रकोप बना हुआ था।
मध्यप्रदेश की ओर से आया टिड्डी दल ने पिनाहट के गांव उदयपुर खालसा से गुरुवार सुबह करीब नौ बजे फिरोजाबाद की ओर कूच कर गया। इस दौरान कृषि विभाग की टीमें कीटनाशक का छिड़काव करती रहीं।
पिनाहट के उदयपुर खालसा गांव में बुधवार की शाम करीब पांच बजे टिड्डी दल ने हमला किया। करीब एक किलोमीटर की एरिया में फैले दल ने देखते ही देखते गांव के आसपास स्थित बागों पर डेरा जमा दिया। यह देख किसानों के होश उड़ गए।
टिड्डी दल के हमले की खबर लगते ही कृषि विभाग की टीमें गांव पहुंचीं। पेड़ों पर डेरा जमाए टिड्डियों को मारने के लिए कीटनाशक का छिड़काव शुरू कराया। गुरुवार की सुबह भी टीमें छिड़काव में लगी रहीं। इससे लाखों की संख्या में टिड्डे मरे हैं। जिला कृषि अधिकारी डॉ रामप्रवेश ने बताया कि बचा हुआ टिड्डी दल गुरुवार को फिरोजाबाद की ओर निकल गया।