श्रीराधा रानी के जन्मोत्सव की धूम समूचे ब्रज में रही। बरसाना में तो घर-घर उत्सव था। मंगल गीत गूंज रहे थे। भक्त सखी स्वरूप धारण करके पहुंचे थे। राधारानी मंदिर में सारी रात पूजा-अर्चना का दौर चला।
राधारानी के गांव बरसाना की तो हर गली में राधे-राधे गूंज रहा था। जहां भी देखो वहीं राधा रानी के जन्मोत्सव में शामिल होने को लोगों की भीड़ चली आ रही थी। उत्तर प्रदेश के साथ दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, झारखंड और बिहार तक से लोग पहुंचे थे। बस स्टैंड से उतरते ही राधा के नाम का जप शुरू हो जाता था।
तमाम भक्त तो लाड़ली जी के जन्मोत्सव में अपने लड्डू गोपाल को लेकर आए थे। दिल्ली की संतोष यादव अपने साथ में कान्हा जी को लेकर आईं थीं। जब उनसे पूछा गया तो कहने लगीं कि अपने ठाकुरजी जो को राधा जी के जन्मोत्सव में लेकर आए हैं। राजस्थान से गीता गुप्ता भी अपने परिवार के साथ लड्डू गोपाल को लेकर आईं थीं।
इन सभी को इंतजार है मंगलवार की भोर का जब श्रीराधा जी का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। यह मंगलगीत गाएंगी। तमाम भक्त राधा जी के शृंगार का सामान लेकर पहुंचे थे। मीना शर्मा हर राधाष्टमी पर बरसाना आती हैं। उनका कहना है कि बरसाना के बाद वह नंदगांव और गोकुल भी जाएंगी।
सुबह से ही बरसाना की परिक्रमा शुरू हो गई थी। राधे-राधे करती निकली टोलियां भक्ती में डूबी थीं। कहीं कीर्तन करते हुए लोग चल रहे थे तो कहीं जयकारे लगाते हुए। पुरुषों और महिलाओं के साथ बच्चे भी परिक्रमा लगा रहे थे। देर रात तक परिक्रमा लगाने का सिलसिला चलता रहा।