गणतंत्र दिवस के मौके पर भारतीय वायु सेना के जांबाजों ने वीरता दिखाते हुए तिरंगे को जिस अंदाज में सलामी दी है, उसे देखकर आपका सीना गर्व से फूल जाएगा। वायुसेना की स्काई डाइव टीम आकाशगंगा के सदस्यों ने 8000 फीट की ऊंचाई से छलांग लगाकर आसमान में तिरंगा फहराया है। यह साहसिक कारनामा आगरा स्थित पैरा ड्रोपिंग जोन मलपुरा में किया गया है। अगली स्लाइड्स में देखिए सेना के साहस की अद्भुत तस्वीरें...
इंडियन एयर फोर्स ने अपने ट्विटर हैंडिल पर इसका वीडियो शेयर किया है। वीडियो में दिखाया गया है कि आसमान में 8000 फीट ऊंचा से वायुसेना की आकाशगंगा टीम के दो स्काई डाइवर विमान से कूदते हैं।
स्काईडाइवर का पैराशूट खुल जाता है। हवा में दोनों स्काई डाइवर एक दूसरे के नजदीक आते हैं।
आठ हजार फुट ऊंचाई पर दोनों स्काईडाइवर 20*30 फीट के तिरंगे के दोनों सिरों को पकड़ते हैं।
वायुसेना के इन जवानों ने जमीन से हजारों फीट ऊपर जब आसमान में तिरंगा फहराया तो अद्भुत नजारा दिखाई देता है।