फिरोजाबाद के टूंडला विधानसभा क्षेत्र में फिर कमल खिला है। विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सीट बचाने में सफल हो गई। भाजपा प्रत्याशी प्रेमपाल सिंह धनगर यहां 17 हजार से अधिक मतों से चुनाव जीत कर टूंडला के विधायक निर्वाचित हुए हैं। दूसरे नंबर पर समाजवादी पार्टी और तीसरे स्थान पर बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी रहे। कुल 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। प्रेमपाल सिंह की जीत के बाद भाजपाई जश्न में डूब गए।
टूंडला उपचुनाव के लिए तीन नवंबर को मतदान हुआ था। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मंगलवार को टूंडला स्थित मंडी परिषद परिसर में उपचुनाव की मतगणना हुई। 40 राउंड की मतगणना में शुरू से भाजपा प्रत्याशी बढ़त बनाते हुए चले। भाजपा प्रत्याशी प्रेमपाल सिंह धनगर को 72950 वोट मिले हैं, जबकि सपा प्रत्याशी महाराज सिंह धनगर को 55267 वोट। भाजपा ने सपा प्रत्याशी को 17683 मतों से हराया है। बसपा प्रत्याशी संजीव कुमार चक 41010 वोट पाकर तीसरे स्थान पर रहे।
भाजपा की जीत होते ही मतगणना स्थल पर जोशीले नारे गूंजने लगे। जिला निर्वाचन अधिकारी जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह और उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार ने टूंडला के नव निर्वाचित विधायक प्रेमपाल सिंह धनगर को प्रमाणपत्र दिया। जीत के बाद प्रेमपाल सिंह ने कहा कि टूंडला की जनता ने उन पर विश्वास जताया है, जिसे टूटने भी नहीं देंगे। क्षेत्र का विकास ही उनकी प्राथमिकता है।
भाजपा प्रत्याशी प्रेमपाल सिंह धनगर की जीत की आधिकारिक घोषणा होते ही उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। जैसे ही प्रेमपाल धनगर मतगणना स्थल से बाहर निकले उनके समर्थकों ने चारों तरफ घेर लिया और फूलमालाओं से लाद दिया। भाजपा प्रत्याशी की जीत की खुशी मनाने के लिए नगर व ग्रामीण क्षेत्र के अलावा एटा तक से उनके समर्थक आए हुए थे।
रोक के बावजूद भाजपा कार्यकर्ता और समर्थकों ने ढोल नगाड़ों की थाप पर विजय जुलूस निकाला। इस दौरान टूंडला-एटा रोड पूरी तरह से जाम हो गया। सैकड़ों की संख्या में पहुंचे समर्थक जमकर नाचे। कस्बे में भी भाजपा नेताओं द्वारा जगह-जगह आतिशबाजी की गई और मिष्ठान वितरण कर खुशी का इजहार किया गया। इस दौरान कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन नहीं किया गया।