महानगर के बन्नादेवी थाना क्षेत्र के बरौला जाफराबाद पथवारी गली में बुधवार मध्य रात एक युवक ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या करने के बाद खुद भी जान दे दी। इस घटना के कुछ पल बाद भाई-भाभी की लाश देख युवक के छोटे भाई ने भी कनपटी पर तमंचे से गोली मारकर अपनी जान दे दी। पारिवारिक कलह में हुई इस घटना से पहले युवक ने फेसबुक पर वीडियो लाइव भी किया है, जिसमें उसने परिवार को ही इस कदम के लिए जिम्मेदार ठहराया है। घर में तीन मौतों से परिवार में कोहराम मच गया। खबर पर पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने घंटों तक जांच पड़ताल की। इस सनसनीखेज कांड की गुत्थी पारिवारिक कलह की में उलझी है। पुलिस देर शाम समाचार लिखे जाने तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है। शव पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सौंप दिए गए हैं।
सिंचाई विभाग के अमीन पद से रिटायर्ड मुरारीलाल वर्मा निवासी पथवारी गली बरौला के चार बेटे थे। बड़ा बेटा पंकज पेशे से ड्राइवर है और मोहल्ले में ही दूसरे मकान में रहता है। उससे छोटे जितेंद्र की दो साल पहले सड़क हादसे में मौत हो गई। तीसरे नंबर का 30 वर्षीय शैलेंद्र बी-फार्मा कर मेडिकल स्टोर चलाने लगा। फिलहाल वह बंद था। छोटा बेटा 25 वर्षीय विशाल स्नातक की पढ़ाई कर रहा था। शैलेंद्र ने सात माह पहले पड़ोस की रहने वाली 26 वर्षीय पिंकी वर्मा पुत्री बाबूलाल संग प्रेम विवाह किया था। मां-बाप व भाई विशाल संग रहता था।
परिवार के अनुसार, वाकया बुधवार रात 12.30 बजे का है। घर की दूसरी मंजिल पर शैलेंद्र के कमरे से अचानक से गोलियां चलने की आवाज आई। मां मुन्नी व पिता वहां पहुंचे तो बेटे-बहू खून में लथपथ पड़े थे। उन्होंने शोर मचाया तो लोग जुट गए। इसी बीच नीचे कमरे में सो रहा विशाल जगकर आया तो भाभी की सांस चलती देख उसने अस्पताल ले जाने के प्रयास किए। काफी देर हड़बड़ाहट में उसे गाड़ी की चॉबी नहीं मिली तो वह शैलेंद्र के कमरे में गया और वहां पड़े तमंचे से खुद को भी गोली मार ली।
बमुश्किल 15 मिनट के भीतर दो जवान बेटे और बहू को आंखों के सामने मरता देख मां-पिता सन्न रह गए। पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस व फॉरेंसिक टीम पहुंच गई। तत्काल पुलिस ने पिंकी व विशाल को सांसें चलते देख जेएन मेडिकल कालेज व शैलेंद्र को जिला अस्पताल भेजा, जहां तीनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घर से दो 315 बोर के तमंचे और तीन खोखा बरामद किए हैं। बृहस्पतिवार शाम करीब पांच बजे तीनों शवों का पोस्टमार्टम हुआ। रिपोर्ट में विशाल, पिंकी और शैलेंद्र के सिर में गोली लगने से मौत होने की बात सामने आई।
पत्नी की हत्या और दोहरे आत्महत्या कांड में अभी कुछ भी साफ नहीं हो पा रहा है। जांच हर एंगल से जारी है। युवक ने जो फेसबुक लाइव कर परिवार वालों से तंग आने की बात कही है, उसकी पूरी तफ्तीश की जा रही है। जल्द ही मामला खोल दिया जाएगा। शव पोस्टमार्टम कराकर परिवार वालों को सौंप दिए गए हैं। - मुनिराज जी एसएसपी