उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में एक गांव के गेहूं के खेत में अंग्रेजी शराब की दुकान के सेल्समैन का शव मिलने से हड़कंप मच गया। उसकी बाइक सड़क पर खड़ी थी। शव देखने के बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गेहूं के खेत में लहूलुहान शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं, परिजनों में कोहराम की स्थिति है। देखें अगली स्लाइड्स...।
पुलिस के अनुसार, आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के ग्राम लछनपुर बम्हौर निवासी अंगद यादव(32) पुत्र कपिलदेव यादव सिधारी स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान पर बतौर सेल्समैन काम करता था। सोमवार को भी दुकान पर गया था। मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने शाहगढ़-मुबारकपुर मार्ग के किनारे नीबी स्थित गेहूं के खेत में उसका शव मिला।
शव पर लाठी-डंडे की चोट के निशान दिख रहे थे। गोली लगने की भी बात कही जा रही है। ऐसा लग रहा था कि मारपीट कर और गोलीमारकर उसकी हत्या की गई है। आशंका जताई जा रही है कि रात में दुकान से लौटते समय घात लगाकर बैठे लोगों ने उस पर हमला कर उसकी हत्या कर दी।
शव के पास ही उसका हेल्मेट भी मिला है। मुबारकपुर थाना प्रभारी अखिलेश मिश्र ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल की। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट होगा कि गोली मारी गई है कि नहीं।
अंगद यादव के पिता कपिलदेव यादव को हत्या के मुकदमे में कोर्ट से आजीवन कारावास की सजा हुई है। वह लगभग 3-4 वर्ष पूर्व जमानत पर छूटकर बाहर आए हुए हैं। अंगद के चचेरे भाई गांव के प्रधानी चुनाव लड़ रहे हैं। अंगद तीन भाई एक बहन में सबसे छोटा था। उनकी अभी शादी नहीं हुई थी। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।