आजमगढ़ के राजघाट पर सोमवार को बाल गोविंदा मेला व राम विवाह का आयोजन था। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर आयोजकों ने बार बालाओं का मंच पर डांस कराया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसे देख लोग आक्रोशित है।
सोमवार को यहां मेले का आयोजन था। बाल गोविंदा मेला के नाम से यहां लगने वाला मेला काफी प्राचीन समय से आयोजित होता आ रहा है। इस अवसर पर यहां राम विवाह का आयोजन होता है।
इस मेले के दौरान आयोजकों ने लोगों के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया था। जिसमें स्थानीय कलाकारों की टीम कार्यक्रमों की प्रस्तुति कर रही थी।
धार्मिक आयोजन में सांकृतिक कार्यक्रम के दौरान बार बालाओं का डांस हुआ। अश्लील डांस का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसे लेकर हिन्दुवादी संगठनों व आम जनता में आक्रोश व्याप्त है।
इस बाबत पूछने पर शहर कोतवाा पुलिस का कहना है कि अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। यदि तहरीर मिलती है तो वायरल वीडियो की जांच कर आयोजकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।