लखीमपुर खीरी के तिकुनिया कांड में अब पुलिस को सुमित जायसवाल उर्फ मोदी की तलाश है, जो घटना के समय थार जीप में सवार था। थार जीप से उतरकर भागते हुए उसका वीडियो भी वायरल हो चुका है। लिहाजा पुलिस ने घटना की कड़ी जोड़ने के लिए सुमित जायसवाल की तलाश तेज कर दी है। खास बात यह भी है कि थार जीप में सवार ड्राइवर समेत अन्य लोगों की प्रदर्शनकारियों द्वारा हत्या की जा चुकी है, जिससे थार जीप पर मौजूद अकेला चश्मदीद सुमित जायसवाल ही बचा है। तिकुनिया कांड के पूरे घटनाक्रम में थार जीप का सबसे अहम रोल रहा है। इसी थार जीप की चपेट में आकर चार किसानों की मौत हुई थी। इसके बाद थार से उतरकर भागते सुमित जायसवाल दिखा था। यह वीडियो कई दिन पहले वायरल हो चुका था, लेकिन पुलिस अब तक सुमित की तलाश नहीं कर पाई है और न ही सुमित की लोकेशन ही ट्रेस हो रही है।
सूत्र बताते हैं कि वीडियो वायरल होने के बाद से ही सुमित जायसवाल भूमिगत हो चुका है। कई दिनों से शहर में उसकी मौजूदगी के कोई निशान नहीं मिले हैं। अब तक पुलिस मुख्य आरोपी समेत छह लोगों से पूछताछ कर चुकी है और अब सुमित की तलाश में जुटी है।
माना जा रहा है कि सुमित से पूछताछ में घटना के कई राज खुलकर सामने आएंगे। खासकर थार जीप को भगाने के पीछे क्या वजह हो सकती है। इन सवालों के जवाब मिलने पर ही पुलिस इस केस की कड़ियां जोड़ने में कामयाब हो सकती है।
होटल के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी जांच टीम
लखीमपुर हिंसा के आरोपी पूर्व केंद्रीय मंत्री अखिलेश दास के भतीजे अंकित दास व उसके करीबी सुरक्षाकर्मी लतीफ काले को लेकर जांच टीम शुक्रवार दोपहर को लखनऊ पहुंची।
करीब चार घंटे तक उसके साथ कई ठिकानों पर पड़ताल की गई। इस दौरान पुलिस के हाथ एक लाइसेंसी रिवाल्वर और एक रीपीटर बंदूक हाथ लगी। दोनों का लाइसेंस अंकित दास के नाम बताया है। पुलिस इसके बाद उसे लेेकर गोमतीनगर फन मॉल के पीछे स्थित होटल सागर सोना लेकर गई। जहां उससे कमरे के बारे में जानकारी हासिल की। पुलिस टीम वहां पर करीब एक घंटे तक रही।