कानपुर में साढ़-भीतरगांव मार्ग पर हुए हादसे में सभी 26 लोगों की मौत पानी में डूबने से हुई है। रविवार को हुए पोस्टमार्टम में इस बात की पुष्टि हुई है। जिस खंती की वजह से हादसा हुआ, उसमें पानी बहुत ज्यादा नहीं था, लेकिन ट्राली के नीचे दब जाने की वजह से दम घुट गया। पोस्टमार्टम में सभी के फेफड़ों, लिवर, पेट में पानी भरा मिला। सांस न ले पाने के चलते सबकी मौत हो गई।
10 डॉक्टरों ने तीन घंटे में किया 26 का पोस्टमार्टम
हादसे के बाद देर रात करीब एक बजे डॉक्टरों की टीम पोस्टमार्टम करने भीतरगांव सीएचसी पहुंची। टीम में डॉ. सुनील उत्तम, डॉ. अरविंद अवस्थी, डॉ. विशाल गौतम, डॉ. देवेंद्र राजपूत, डॉ. अवधेश कुमार, डॉ. सचिन सिंह, डॉ. ओपी राय, डॉ. सतीश, डॉ. विपुल चतुर्वेदी व डॉ. रमेश शामिल रहे। डॉक्टरों के पैनल ने वीडियोग्राफी के साथ 2:10 बजे सबसे पहले गीता देवी का पोस्टमार्टम किया। सुबह करीब 5:15 तक पोस्टमार्टम चला।