महोबा के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक मणिलाल पाटीदार को हर माह छह लाख रुपये देने से मना करने के बाद से क्रशर कारोबारी इंद्रकांत त्रिपाठी और पूर्व एसपी के बीच शुरू हुआ विवाद इंद्रकांत की मौत के बाद और उलझता जा रहा है। एसआईटी की जांच में सामने आया है कि पूर्व एसपी से विवाद के बाद क्रशर कारोबारी कार्रवाई के डर से पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेेश के जनपद छतरपुर चला गया था।
क्रशर मंडी कबरई में काम मंदा पड़ने से क्रशर कारोबारी इंद्रकांत त्रिपाठी ने इसी साल जुलाई से हर माह दिए जाने वाला छह लाख रुपये तत्कालीन एसपी मणिलाल पाटीदार को देने से मना कर दिया था, जिससे एसपी नाराज हो गए और फर्जी मुकदमे में इंद्रकांत त्रिपाठी के पूरे परिवार को फंसाने की धमकी दे डाली। इससे क्रशर कारोबारी दहशत में आ गया। इंद्रकांत जिला ही नहीं उत्तर प्रदेश छोड़कर मध्यप्रदेश के जनपद छतरपुर के झंकार होटल में रहने लगा था।
सात सितंबर को उसने कबरई आकर एसपी के खिलाफ छह लाख रुपये न देने पर फर्जी मुकदमों में फंसाने और हत्या कराने का वीडियो वायरल कर दिया। वीडियो वायरल के अगले दिन आठ सितंबर को उन्हें गोली लग गई। 13 सितंबर को रिजेंसी कानपुर में उसकी मौत हो गई। 25 सितंबर को एसआईटी ने खुलासा करते हुए इंद्रकांत द्वारा स्वयं गोली मारे जाने की बात कहकर मामला शांत कर दिया। तत्कालीन एसपी और क्रशर कारोबारी के बीच विवाद के चलते जहां पूर्व एसपी के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई के साथ-साथ भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज हुआ, वहीं इंद्रकांत त्रिपाठी को जान तक गंवानी पड़ी।
खुलासे के बाद भी कई सवाल अनसुलझे
क्रशर कारोबारी इंद्रकांत त्रिपाठी मामले में आठ दिन तक जांच के बाद एसआईटी ने भले ही मामले का खुलासा कर दिया हो, लेकिन कई अनसुलझे सवाल अभी नहीं सुलझ पाए हैं। एसआईटी ने क्रशर कारोबारी द्वारा स्वयं गोली मारकर आत्महत्या करने की पुष्टि की, लेकिन जान क्यों दी वजह नहीं बता पाई। कारोबारी ने सात सितंबर को पूर्व एसपी मणिलाल पाटीदार पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाकर वीडियो वायरल किया था। आठ सितंबर को गाड़ी में घायलावस्था में मिले थे।
छह दिन बाद कानपुर में उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी। शासन ने मामले की जांच को एसआईटी गठित की। एसआईटी ने आठ दिन की जांच के बाद मामले का खुलासा कर दिया, लेकिन तमाम सवालों के जवाब अभी भी नहीं मिले हैं। लोगों का कहना है कि सात सितंबर तक जब सब कुछ ठीकठाक था तो वीडियो वायरल करने के बाद ऐसा क्या हुुआ कि इंद्रकांत डिप्रेशन का शिकार हो गए और गोली मार ली। यदि गोली मारने के मामले में पूर्व एसपी व एसओ जिम्मेदार हैं तो उन पर अब तक क्या कार्रवाई की गई।