कानपुर में हुए तिहरे हत्याकांड ने सभी को चौंका दिया है। अपार्टमेंट में रहने वाले लोग घटना के बाद से दहशत में हैं। घटना में हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं। हत्यारा डॉ. सुशील कुमार सनकी स्वभाव का था। उसके स्वभाव के कारण न तो रिश्तेदार घर आते थे और न ही बच्चों के मित्र। वह अक्सर उल्टी सीधी हरकत करता था। यहां तक की बेटे से भी अक्सर गलत व्यवहार करता था। डॉक्टर की बहन शारदा ने बताया कि भाभी चंद्रप्रभा ने एक बार फोन कर कहा था कि हमेशा ये (सुशील) उल्टी सीधी हरकतें करता है। बेटी खुशी के साथ उसका बर्ताव अच्छा है, लेकिन शिखर से अक्सर उल्टा सीधा कहता है। हरकतों की वजह से ही बच्चों के कोई दोस्त घर नहीं आते हैं।
डॉक्टर बच्चों को कहीं आने जाने भी नहीं देता था
शारदा ने बताया कि रिश्तेदारों से फोन पर कभी भी सुशील ने अच्छे से बात नहीं की। बच्चों को रिश्तेदारों के घर भी नहीं जाने देता था। उसकी सनक से पूरा परिवार वाकिफ था। पर सनक इस कदर बढ़ जाएगी कि तीनों को मार डालेगा, यह किसी ने नहीं सोचा था। ये कहते हुए शारदा की आंखों से आंसू छलक उठे।
हत्या की असल वजह तलाश रही पुलिस
डॉ. सुशील क्या पत्नी पर शक करता था जो हत्याकांड की वजह बना? इस सवाल का जवाब पुलिस खोज रही है। पुलिस मान रही है कि इस तथ्य में दम नहीं है कि डॉक्टर अवसाद ग्रस्त था जिसके चलते उसने हत्या की। अभी तक उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली, यानी की वह तीन हत्याओं को अंजाम देकर कहीं छिपा हुआ है।
डॉक्टर की खंगाली जाएगी बैंक डिटेल
पुलिस सूत्रों के अनुसार सोमवार को डॉक्टर की बैंक डिटेल खंगाली जाएगी, पत्नी व दोनों बच्चे के फोन भी एक्सपर्ट से खुलवाए जाएंगे ताकि सुराग मिल सके।
ड्राइवरों, प्रोफेसर और नौकरानी से हुई पूछताछ
पुलिस ने कॉल डिटेल निकालने के बाद उन सभी लोगों से पूछताछ की जो डॉ. सुशील के नजदीकि थे। इसके अलावा घर में काम करने वाली नौकरानी, दोनों चालकों और कॉलेज के प्रोफेसरों से भी पूछताछ हुई। हालांकि कुछ खास जानकारी हासिल नहीं हो सकी है।