उत्तर प्रदेश के जालौन में छेड़छाड़ और फोन पर अश्लील बातें करने का आरोप लगाकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष को पीटने के मामले में दोनों लड़कियों ने पुलिस को कॉल रिकॉर्डिंग सौंपी है। युवतियों ने आरोप लगाया कि जिलाध्यक्ष काफी दिनों से उनके साथ छेड़छाड़ के साथ ही फोन कर अश्लील बातेें करता था। वह अकेले में मिलने के लिए भी बुलाता था
पुलिस से शिकायत करने की बात कहने पर धमकी भी दी। बता दें, रविवार की दोपहर रेलवे स्टेशन के पास दो युवतियों ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनुज मिश्रा को मिलने के लिए बुलाया और जूताें से पिटाई कर दी थी। इस बीच एक युवती ने पिटाई का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया था। युवतियों की तहरीर पर छेड़खानी की रिपोर्ट दर्ज कर जिलाध्यक्ष को थाने में बैठा लिया गया था।
एसपी डॉ. यशवीर सिंह ने जांच सीओ सिटी और महिला थाना प्रभारी को सौंपी है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनुज मिश्रा को दो युवतियों ने दोपहर 12 बजे के आसपास रेलवे स्टेशन के पास मिलने को बुलाया था। अनुज मिश्रा जैसे ही रेलवे स्टेशन पर पहुंचे दोनों युवतियों ने चप्पलों और थप्पड़ों से पिटाई शुरू कर दी थी। जिलाध्यक्ष ने कई बार युवतियों के पैर पकड़ कर माफी मांगी, लेकिन वह पीटतीं रहीं।
एक युवती ने पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर शाम चार बजे के आसपास वायरल कर दिया। युवतियों ने आरोप लगाया कि जिलाध्यक्ष काफी दिनों से उनके साथ छेड़छाड़ करने के साथ फोन कर अश्लील बातेें कर रहा था। अकेले में मिलने के लिए भी बुलाता था।। पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देता था।
उधर, अनुज मिश्रा ने उधारी का पैसा मांगने पर साजिश के तहत मारपीट की बात कही थी। अनुज ने बताया कि उनकी बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान से मकान के निर्माण के लिए युवतियों ने ईंट व गिट्टी ली थी। पैसे मांगने के लिए फोन किया तो स्टेशन रोड पर युवतियों ने बुलाया था। कोतवाल ने बताया कि युवतियों ने जिलाध्यक्ष जो आरोप लगाए हैं इसकी सच्चाई जानने के लिए युवतियों की काॅल डिटेल निकाली जाएगी।