मेरठ के परतापुर थानाक्षेत्र में मोहिद्दीनपुर मिल में शनिवार दोपहर अचानक भीषण आग लग गई। मिल से धुआं उठता देख हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस व फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। अभी टीम मौके पर ही मौजूद है। पुलिस के अनुसार अभी तक की पूछताछ में शाॅर्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आई है। आग लगने से कई मजदूर झुलस गए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं आग लगने से मिल के चीफ इंजीनियर नरेंद्र कुशवाहा की हादसे में दर्दनाक मौत हो गई।
आग लगने से आसपास की फैक्टरियों में काम कर रहे मजदूरों में भी हड़कंप मच गया। फिलहाल फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है। बताया कि फायर ब्रिगेड की सात गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: By Poll Election: रालोद अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह बोले-खतौली उपचुनाव में एकतरफा जीत करेंगे हासिल