चोरी की गाड़ियों काटने के लिए बदनाम सोतीगंज में भले ही पुराने पार्ट्स की बिक्री बंद हो गई, लेकिन कबाड़ियों ने धंधा बंद नहीं किया है। अब कबाड़ियों ने नया तरीका ढूंढ लिया है। वाहन चोरी कर कबाड़ी दूसरे जनपदों में कटवा रहे हैं। गाजियाबाद, बुलंदशहर सहित कई जिलों में वाहन चोरों के गैंग पकड़े गए हैं, जिन्होंने इसका खुलासा किया।
तीन दिन पहले गाजियाबाद के कौशांबी थाने की पुलिस ने वाहन चोरी के मामले में शादाब निवासी फरीदनगर भोजपुर गाजियाबाद व मुशीर मलिक निवासी मरकज मस्जिद कोतवाली गाजियाबाद को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों ने एक दर्जन से अधिक चोरी के वाहन काटे थे। दोनों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने चोरी के वाहन सोतीगंज निवासी अनस कबाड़ी से खरीदे थे।
इस बात की जानकारी लगने पर कौशांबी पुलिस ने अनस की तलाश में सोतीगंज में दबिश दी थी। लेकिन वह हत्थे नहीं चढ़ा। एक सप्ताह पहले बुलंदशहर में भी चोरी की गाड़ियां काटने वाले गैंग पकड़ा गया था। उक्त आरोपियों ने भी सोतीगंज के कबाड़ी से चोरी के वाहन खरीदने की बात कही थी। इस मामले की जानकारी लगने पर एडीजी और आईजी ने सभी कप्तानों को निर्देश दिए हैं कि गंभीरता से कार्रवाई करें। कहीं पर भी चोरी के वाहन नहीं कटने चाहिए।
सोतीगंज के कबाड़ियों का चोरों से कनेक्शन
सोतीगंज के शातिर कबाड़ियों का वाहन चोरों के साथ कनेक्शन है। इसकी जानकारी पुलिस को है। सोतीगंज बाजार बंद कर कबाड़ी फिर से चोरी की गाड़ी कटवा रहे हैं, इसका इनपुट मिलने के बाद मेरठ पुलिस छानबीन में लग गई। सोतीगंज के 15 कबाड़ी पुलिस ने चिन्हिन्त किए हैं।
हाजी इकबाल पर 10 हजार का इनाम
चोरी की गाड़ियों के इंजन और चेसिस नंबर बदलने में जेल से जमानत पर बाहर आये सोतीगंज के शातिर हाजी इकबाल पर कप्तान ने दस हजार का इनाम कर दिया है। पुलिस ने बताया कि हाजी इकबाल और उसके बेटे चोरी की गाड़ियों के इंजन और चेसिस नंबर बदलने में माहिर हैं।
लखनऊ में एक साल पहले पकड़े गए वाहन चोर गैंग ने पूछताछ में बताया था कि 500 से अधिक वाहनों में इकबाल के बेटे अफजाल और अबरार ने इंजन व चेसिस नंबर बदले हैं। इस मामले में पिता पुत्र जेल गए थे।
दोनों बेटे अभी जेल में बंद है और हाजी इकबाल हाल ही में जमानत पर बाहर आया था। पुलिस कार्रवाई में चोरी की गाड़ियों के इंजन बरामद होने के मामले में इकबाल को फिर नामजद किया। हाजी इकबाल की तलाश में एक सप्ताह से पुलिस दबिश दे रही है। नहीं मिलने पर एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने 10 हजार का इनाम कर दिया है।