मेरठ के मोदीपुरम स्थित पाबली खुर्द गांव में कानून के छात्र प्रयाग चौधरी की हत्या के मामले में दोनों इनामी बदमाश सनी काकरान और अतुल अब तक पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। हालांकि पुलिस ने सनी काकरान की मां उषा को गिरफ्तार किया है। वह गाजियाबाद में रिश्तेदार के यहां रह रही थीं। पुलिस उससे पूछताछ कर आरोपियों के करीब पहुंचने का प्रयास कर रही है।
पाबली खुर्द गांव में शुक्रवार को एक-एक लाख के इनामी बदमाशों ने छात्र प्रयाग चौधरी के घर में घुसकर गोलियां बरसाई थीं। प्रयाग को सात गोलियां लगी थीं। भाई मयंक ने दीवार से कूदकर जान बचाई थी जबकि उसकी पत्नी और बच्चे कमरे में छिप गए थे। पिता निरंकार सिंह मंदिर जाने की वजह से बच गए थे। वारदात के बाद एसटीएफ सहित चार टीमों को आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगाया गया है। पुलिस ने घटना के दौरान मौके से एक दर्जन से अधिक खोखे बरामद किए हैं। जांच में सामने आया कि आरोपियों ने बोलेरो गाड़ी से घटना को अंजाम दिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में मेरठ, गाजियाबाद, दिल्ली, हरियाणा, गुरुग्राम, मुजफ्फरनगर और उत्तराखंड में तलाश में जुटी है।
पाबली खुर्द गांव में शुक्रवार को एक-एक लाख के इनामी बदमाशों ने छात्र प्रयाग चौधरी के घर में घुसकर गोलियां बरसाई थीं। प्रयाग को सात गोलियां लगी थीं। भाई मयंक ने दीवार से कूदकर जान बचाई थी जबकि उसकी पत्नी और बच्चे कमरे में छिप गए थे। पिता निरंकार सिंह मंदिर जाने की वजह से बच गए थे। वारदात के बाद एसटीएफ सहित चार टीमों को आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगाया गया है। पुलिस ने घटना के दौरान मौके से एक दर्जन से अधिक खोखे बरामद किए हैं। जांच में सामने आया कि आरोपियों ने बोलेरो गाड़ी से घटना को अंजाम दिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में मेरठ, गाजियाबाद, दिल्ली, हरियाणा, गुरुग्राम, मुजफ्फरनगर और उत्तराखंड में तलाश में जुटी है।