मेरठ में वाहन कटान के लिए बदनाम सोतीगंज में पुलिस ने बुधवार को फिर से बड़ी कार्रवाई करते हुए कबाड़ी साकिब की तीन करोड़ की संपत्ति कुर्क कर ली। इस दौरान पुलिस टीम का हलका विरोध भी हुआ लेकिन पुलिस के सामने किसी की एक न चली। जानकारी के अनुसार सदर बाजार और ब्रह्मपुरी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई के तहत बुधवार को सोतीगंज के कबाड़ी साकिब उर्फ कद्दू की तकरीबन तीन करोड़ की संपत्ति कुर्क कर ली।
एएसपी ब्रह्मपुरी विवेक यादव और एएसपी कैंट सूरज राय के नेतृत्व में पुलिस बल सोतीगंज पहुंचा और साकिब के छह आवास और नौ वाहनों को जप्त किया। इस दौरान पुलिस को विरोध का भी सामना करना पड़ा।
एएसपी ब्रह्मपुरी विवेक यादव और एएसपी कैंट सूरज राय के नेतृत्व में पुलिस बल सोतीगंज पहुंचा और साकिब के छह आवास और नौ वाहनों को जप्त किया। इस दौरान पुलिस को विरोध का भी सामना करना पड़ा।