मुरादाबाद के मझोला थानाक्षेत्र के गांगन वाली मैनाठेर गांव में सोमवार देर रात ढाई बजे फर्म कर्मी की पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी गई। हत्यारोपी जितेंद्र कक्षा पांच तक पढ़ा लिखा है। समाज और बिरादरी में भी लोगों से मिलना जुलना भी सामान्य था। सुबह को घर से फर्म और शाम को फर्म से वापस घर पहुंचने के अलावा कोई दूसरा काम नहीं। बावजूद इसके जितेंद्र ने वारदात की ऐसी साजिश रच डाली जिसे सुलझाने में पुलिस को 18 घंटे लग गए।
आरोपी पति ने अपने ही घर में वारदात की जो कहानी रची। उससे लोग हैरान थे। आरोपी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर घर में लूटपाट करवा दी और गला दबाकर पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अपनी पत्नी को सबक सिखाना चाहता था।
रात ग्यारह बजे ही कर दी थी मंजू की हत्या
आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसने अपने साथ कम करने वाले तीन युवकों के साथ मिलकर तय किया था कि वह उन्हें बाइक, जेवर और नगदी देगा। इसके बाद वह उसके हाथ पैर बांधकर दरवाजा बंद कर सामान लेकर चले जाएं। योजना के मुताबिक ग्यारह बजे बदमाश घर पहुंच गए थे और घर में घुसते ही मंजू की हत्या कर दी थी। इसके बाद आरोपी सामान लेकर चले गए थे।
शक में की थी महिला की हत्या
आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसे शक था कि उसकी पत्नी के विवाहेतर संबंध हैं। इसके अलावा मंजू उलटा उस पर ही शक करती थी। इसी बात को लेकर घर में झगड़ा रहता था। आये दिन होने वाले झगड़े से छुटकारा पाने के लिए उसने इस वारदात को अंजाम दिया था।
देर शाम आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट
देर शाम आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने गला दबने से मंजू की हत्या होने की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट मुताबिक गला दबाकर मारने से पहले मंजू की पिटाई की गई है। उसके शरीर पर पिटाई के निशान मिले हैं। इसके बाद उसका गला दबाया गया है। जिससे उसकी सांस रुक गई और उसकी मौत हो गई।