मुरादाबाद के मझोला थाना इलाके के डिडौरी गांव में मंगलवार रात संदिग्ध हालत में एक युवक की मौत हो गई। परिजनों ने युवक के ससुरालियों पर बेल्टों से पीटने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि पिटाई की वजह से ही युवक की मौत हुई है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।
डिडौरी गांव निवासी विपिन कुमार (30) की शादी चार साल पहले पीएसी नया गांव निवासी अमर सिंह की बेटी मनीषा के साथ हुई थी। विपिन की बहन स्वाति और दादी सावित्री ने पुलिस को बताया कि तीन दिन पहले विपिन और उसकी पत्नी मनीष के बीच झगड़ा हो गया था। इसकी जानकारी मिलने पर मनीष के पिता अमर सिंह और भाई सोनू डिडौरी पहुंचे थे।
आरोप है कि पिता पुत्र ने विपिन को बेल्टों से पीटा था। जिसमें उसके शरीर पर चोटें के निशान भी पड़ गए थे। सोमवार को अमर सिंह अपनी बेटी मनीषा को अपने साथ ले गया था। परिजनों ने बताया कि विपिन भी कुछ देर बाद मनीषा को बुलाने चला गया था। मंगलवार सुबह चार बजे विपिन अपने घर पहुंचा। उसने अपनी बहन और दादी से बताया कि मनीषा के मायके में उसके साथ फिर से मारपीट की गई है। विपिन अपने सीने में दर्द बता रहा था।
इसके बाद विपिन कमरे में सो गया था। बहन और दादी ने बताया कि जब उन्होंने कमरे में जाकर देखा तो विपिन की मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंच गई और परिजनों से घटना के बारे में जानकारी ली। मझोला थाना प्रभारी आईपीएस आकाश पटेल ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह साफ हो सकेगी। अभी तक परिवार की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है।
तीन दिन पहले शराब पीने को लेकर घर में झगड़ा हुआ था। तब मेरे पिता और भाई समझाने आए थे। मैं अपने पिता के साथ चली गई थी। मेरे जाने के बाद भी घर में शराब पी थी। सोमवार रात मेरे मायके पहुंच गए और वहां भी शराब मांगने लगे थे। सोमवार रात तीन बजे शराब मांग रहे थे। शराब न लाकर दी तो वह बिना बताए ही घर से आ गए थे।
मनीषा, पत्नी