प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 29 दिसंबर को शहर आगमन के मद्देनजर पुलिस, पीएसी और सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्स के छह हजार से अधिक जवान शुक्रवार शाम से अपने ड्यूटी प्वाइंट पर तैनात हो जाएंगे। आगे की स्लाइड्स में देखें...
इससे पहले पुलिस लाइन में सुरक्षा व्यवस्था में तैनात होने वाली फोर्स को उनकी ड्यूटी के बारे में बताया गया और फिर पीएम मोदी की डमी फ्लीट की ग्रैंड रिहर्सल के साथ ही सेना के हेलीकाप्टर टच एंड गो का फाइनल रिहर्सल हुआ।
बताते चलें कि गुरुवार शाम से चांदपुर स्थित राष्ट्रीय बीज अनुसंधान केंद्र परिसर, बड़ा लालपुर स्थित हस्तकला संकुल व हेलीपैड, भुल्लनपुर पीएसी स्थित हेलीपैड और बाबतपुर एयरपोर्ट को एसपीजी के अधिकारियों ने अपनी प्रत्यक्ष निगरानी में ले लिया है।
प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था में 10 पुलिस अधीक्षकों के नेतृत्व में छह हजार से अधिक जवान तैनात रहेंगे। गुरुवार को एसपीजी के अधिकारियों ने जिला पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के साथ पीएम मोदी के कार्यक्रम स्थलों और हेलीपैड का निरीक्षण किया।
साथ ही सेना के हेलीकाप्टरों ने बाबतपुर एयरपोर्ट से हस्तकला संकुल और भुल्लनपुर स्थित हेलीपैड पर ट्रायल लैंडिंग की। पीएम मोदी के दोनों कार्यक्रम स्थल और हेलीपैड वीडियो कैमरे की निगरानी में रहेंगे।