वाराणसी में जन्माष्टमी पर अमर उजाला की ओर से बच्चों के लिए राधा-कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए अपने नन्हे-मुन्नों को राधा या कृष्ण की वेशभूषा में सजाएं और उनकी तस्वीरें हमें भेज दें। चयनित तस्वीरों को अमर उजाला में प्रकाशित किया जाएगा और विजेताओं को पुरस्कार भी दिए जाएंगे। आप अपने बच्चों की तस्वीरें तीन सितंबर तक भेज सकते हैं। देखें अगली स्लाइड्स....
कान्हा का मनमोहक स्वरूप और राधा की मनमोहिनी छवि हर किसी को बरबस ही लुभाती है। इसी को ध्यान में रखकर कृष्ण जन्माष्टमी पर अमर उजाला ने जिले के बालगोपाल और राधा रानी की रूप सज्जा प्रतियोगिता आयोजित की है।
आप अपने बच्चों को कान्हा-राधा की वेशभूषा (स्वरूप) में सजाएं। राधा और कृष्ण की एक साथ या फिर राधा-कृष्ण की अलग-अलग तस्वीरें भी खींचकर भेज सकते हैं। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बच्चों उम्र की कोई सीमा निर्धारित नहीं है।
बच्चों की फोटो खींचकर नाम, पता, उम्र, मोबाइल नंबर, माता-पिता का नाम सहित सारी जानकारी नीचे दिए मेल या व्हाट्सएप पर भेजें। अमर उजाला चुनिंदा तस्वीरों को प्रकाशित भी करेगा। वहीं निर्णायक मंडल द्वारा चयनित तस्वीरों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। बच्चों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
इसके अलावा 15 बच्चों को प्रोत्साहन स्वरूप उपहार भी दिए जाएंगे। बच्चों की तस्वीरें ई मेल vns-cityreporter@vns.amarujala.com और व्हाट्सएप नंबर 7617566161 पर भेजें।