प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कोरोना काल में पहला वाराणसी दौर कई मायने में अनूठा हो रहा है। काशी को विकास पथ पर आगे बढ़ाने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग को लोकार्पित करने के बाद गंगा और विश्वनाथ को पीएम शीश नवाएंगे।
इसके साथ ही देव दीपावली का पूरा कार्यक्रम संत रविदास के सानिध्य में ही होगा। राजघाट पर संत शिरोमणि रविदास मंदिर से देव दीपावली कार्यक्रम की शुरुआत पीएम मोदी करेंगे और संत रविदास घाट स्थित मंदिर में शीश नवाकर आगे बढ़ेंगे।
मन चंगा तो कठौती में गंगा का संदेश देने वाले काशी के संत शिरोमणि रविदास ने समरसता की अलख जगाई और गंगा की स्वच्छता के लिए भी लोगों को जागरूक किया। आला अफसरों की मानें तो संत रविदास से प्रधानमंत्री के जुड़ाव को ध्यान में रखते हुए ही देव दीपावली के आयोजन में उनके राजघाट से संत रविदास घाट तक की योजना बनाई गई।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संत रविदास के प्राकट्योत्सव के आयोजन पर सीर स्थित रविदास मंदिर आए थे। इस मंदिर के विकास के लिए सरकार ने 100 करोड़ रुपये के बजट से विकसित करने की योजना भी बनाई है।
पीएम मोदी की आस्था विश्वविख्यात
विकास और आस्था के साथ समरसता का अनूठा संगम काशी में बन रहा है। नेशनल हाईवे से विकास को गति देंगे। पीएम मोदी की आस्था विश्वविख्यात है और काशी आगमन पर वे काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करते हैं। मगर, यहां मौका होगा जब संत रविदास का सानिध्य भी उन्हें मिलेगा।
संत रविदास मंदिर में शीश नवाकर बढ़ेंगे आगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देव दीपावली के आयोजन के बाद रविदास घाट स्थित पार्क में संत रविदास मंदिर भी जाएंगे। यहां संत शिरोमणि का दर्शन और पूजन के बाद वे सारनाथ रवाना होंगे।
पीएम की अगवानी के लिए आज वाराणसी आएंगे सीएम योगी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी आगमन से पहले उनकी अगवानी के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को काशी आएंगे। दोपहर 12 बजे स्टेट प्लेन से सीएम योगी बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां अधिकारियों के साथ तैयारियों की समीक्षा बैठक करेंगे। इसके बाद पीएम का स्वागत करने के बाद उनके साथ कार्यक्रम में शामिल होंगे।
खजूरी में नेशनल हाईवे 19 के लोकार्पण और जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री के मंच पर पांच लोग मौजूद रहेंगे। पीएम के अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व मिर्जापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल और भदोही के सांसद रमेश बिंद मंच पर होंगे। प्रयागराज-वाराणसी हाईवे के मिर्जापुर और भदोही से गुजरने के कारण यहां के सांसदों को मंच पर आमंत्रित किया गया है।