भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार रवि किशन मंगलवार को 49 साल हो गए। भोजपुरी फिल्मों के अमिताभ बच्चन कहे जाने वाले रवि आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। 17 जुलाई 1969 में यूपी के जौनपुर में जन्में रवि किशन का पूरा नाम रवि किशन शुक्ला है। आगे की स्लाइड्स में जानें...
रवि किशन को बचपन से ही अभिनय का बहुत शौक था, वहीं उनके पिता श्याम नारायण शुक्ला को यह बिल्कुल पसंद नहीं था। पिता चाहते थे रवि दूध की डेयरी चलाए क्योंकि उनके घर पर इसका काम होता था। उनके परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी। पूरा परिवार एक मिट्टी के घर में रहता था।
उनके पास इतने पैसे भी नहीं होते थे कि वो किसी त्योहार पर अपनी मां के लिए एक साड़ी खरीद सकें। रवि एक बार अपनी मां के लिए साड़ी खरीदना चाहते थे जिसके लिए उन्होंने तीन महीने तक अखबार बेचने का काम किया था। पैसे जमा कर जब उन्होंने मां को 75 रुपए की साड़ी लाकर दी तो उनकी मां इतना गुस्सा हुई कि उन्हें थप्पड़ मार दिया। सच्चाई पता चलने पर उनकी मां बहुत रोईं।
रवि किशन अमिताभ बच्चन के बड़े फैन हैं। वो बचपन से ही उनकी फिल्में देखते थे। रवि शुरुआत में गांव की नौटंकी में फिल्म स्टार्स की मिमिक्री कर लोगों का मनोरंजन किया करते थे। नाटक मंडली में वह सीता का रोल करते थे। रवि के पिता को डर था कि वह महिलाओं का किरदार निभाते-निभाते कहीं सेक्स वर्कर न बन जाए। इस कारण पिता ने रवि की कई बार पिटाई की।
रवि ने अपने अभिनय कैरियर के शुरुआती दिनों में बी-ग्रेड फिल्मों में भी काम किया है। रवि को फिल्म तेरे नाम से काफी पहचान मिली। इसके बाद बिग बॉस का हिस्सा होने पर रवि की पहचान में काफी इजाफा हुआ। उसके बाद उन्होंने कई टीवी शो होस्ट किए। भोजपुरी फिल्मों के वह इकलौते ऐसे अभिनेता हैं जिनकी फिल्म 'जला दे दुनिया तोहरा प्यार में' कांस फिल्म फेस्टिवल 2010 में दिखाई गई थी।