साल 2021 शिव की नगरी काशी के लिए बेहद खास साबित हुआ। काशी विश्वनाथ धाम के जरिए बाबा के भव्य दरबार का वैभव अब दुनिया देख रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 13 दिसंबर को काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के बाद ही काशी के विकास में मील का पत्थर स्थापित हो गया। धाम का निर्माण 50 हजार वर्गमीटर में 713 करोड़ रुपये की परियोजना लोकार्पित हो चुकी है।
इसमें मंदिर परिसर के साथ ही मुमुक्षु भवन, यात्री सुविधा केंद्र, वैदिक केंद्र, गंगा व्यू गैलरी, भोगशाला, फूड कोर्ट सेंटर, सुरक्षा केंद्र और मंदिर चौक सहित 19 भवन यात्री सुविधाओं के लिए तैयार किए गए हैं। मंदिर चौक से धाम के पूरे परिसर के साथ ही गंगा दर्शन किए जा सकेंगे।
जबकि दूसरे चरण में जलासेन और ललिता घाट से रैंप का निर्माण, एस्केलेटर, रैंप, सांस्कृतिक केंद्र आदि का निर्माण किया जाना है। जलासेन घाट पर गंगा स्नान के बाद धाम में प्रवेश के लिए प्रस्तावित भव्य मुख्य द्वार का निर्माण भी किया जाना है।
इसमें मंदिर परिसर के साथ ही मुमुक्षु भवन, यात्री सुविधा केंद्र, वैदिक केंद्र, गंगा व्यू गैलरी, भोगशाला, फूड कोर्ट सेंटर, सुरक्षा केंद्र और मंदिर चौक सहित 19 भवन यात्री सुविधाओं के लिए तैयार किए गए हैं। मंदिर चौक से धाम के पूरे परिसर के साथ ही गंगा दर्शन किए जा सकेंगे।
जबकि दूसरे चरण में जलासेन और ललिता घाट से रैंप का निर्माण, एस्केलेटर, रैंप, सांस्कृतिक केंद्र आदि का निर्माण किया जाना है। जलासेन घाट पर गंगा स्नान के बाद धाम में प्रवेश के लिए प्रस्तावित भव्य मुख्य द्वार का निर्माण भी किया जाना है।