उत्तराखंड के रामनगर में कौसी नदी के किनारे तीन युवकों को दारू पार्टी करना महंगा पड़ गया। गनीमत यह रही कि उनकी जान बच गई।
तस्वीरों में देखें, दारू पार्टी कर रहे लड़कों पर कैसे गुस्साए गजराज
तीन शराबियों को कोसी नदी में शराब पीना महंगा पड़ा गया था। शुक्र है कि हाथी का मूड अच्छा था और उसने युवकों पर हमला नहीं किया, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। अमूमन टस्कर लोगों पर जानलेवा हमला करने को उतारू रहता है। दरअसल, बुधवार की शाम तीन शराबी अपनी बाइक से टेड़ा के जंगल से होते हुए कोसी नदी पर शराब पीने पहुंचे।
तस्वीरों में देखें, दारू पार्टी कर रहे लड़कों पर कैसे गुस्साए गजराज
दो तीन पैग लगाने के बाद इन युवकों पर नशा चढ़ने लगा था। युवकों ऐसा सुरूर चढ़ा कि उन्होंने विशालकाय टस्कर को अपने पास आते भी नहीं देखा। जैसे ही हाथी शराबियों के करीब पहुंचा तो उनका नशा काफूर हो गया। जिसको जहां जगह मिली वह वहीं को दौड़ पड़ा। वह तो शुक्र रहा कि हाथी गुस्से नहीं था, वरना युवकों की जान पर बन आती।
तस्वीरों में देखें, दारू पार्टी कर रहे लड़कों पर कैसे गुस्साए गजराज
जीरो पाइंट रिंगोड़ा गांव में पक्षी अवलोकन करते हुए वन्य जीव छायाकार दीप रजवार की नजर जैसे ही हाथी और शराबियों पर पड़ी। उन्होंने इस दृश्य को अपने कैमरे में कैद कर लिया।
तस्वीरों में देखें, दारू पार्टी कर रहे लड़कों पर कैसे गुस्साए गजराज
इस पूरे वाकिये में वन विभाग की गश्त की भी पोल खुलते नजर आईं, कि जंगल में चारों तरफ खाई खोदने के बाद भी शराबी कोसी नदी में कैसे शराब पीने पहुंच गए। फिलहाल एक हादसा बड़ा होने से टल गया।