हथकड़ी से किसे डर नहीं लगता है। लोग हमेशा सोचते है कि अगर उन्हें कभी हथकड़ी लग गया तो क्या होगा? लोगों के इस डर को दूर करने के लिए अमेरिका के एक पूर्व जासूस एक वीडियो के साथ सामने आए है। यह वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। आगे की स्लाइड्स में भी आप भी देखिए आखिर क्या है इस वीडियो में..
अमेरिकी के एक पूर्व जासूस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो डाला है जिसमें वो लोगों को बिना चाभी के सेकेंडों में हथकड़ी खोलने का एक बेहद ही आसान तरीका बता रहें हैं। यह वीडियो देखकर लोगों को विश्वास नहीं हो रहा है कि हथकड़ी को इतना आसानी से खोला जा सकता है।
इस वीडियो में ये पूर्व जासूस जिस हथकड़ी को खोल रहा है वो दुनिया को सबसे सुरक्षित हथकड़ी माना जाता है और दुनिया के लगभग आधे देश हथकड़ी के इस माॅडल का प्रयोग करते हैं।
इस जासूस ने बताया कि हथकड़ी खोलने के लिए आपको किसी भारी-भरकम हथियार की जरूरत नहीं है, बल्कि इसे आप सिर्फ बालों में प्रयोग किए जाने वाले क्लिप से ही खोल सकते हैं।
इस पूर्व अमेरिकी जासूस का नाम जाॅसन हैंसन हैं। जाॅसन अमेरिका की खुफिया एजेंसी सीआईए के लिए काम कर चुके हैं। अगली स्लाइड्स में आप भी जाॅसन का ये वीडियो देख सकते हैं।