चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग पिछले 10 दिन से सार्वजनिक रूप से नहीं दिखाई दिए हैं। 16 सितंबर को आखिरी बार उन्हें उज्बेकिस्तान में हुई एससीओ बैठक में देखा गया था। इसमें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन समेत कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष शामिल हुए थे। चीन लौटने के बाद से शी जिनपिंग किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम में नहीं शामिल हुए। यहां तक चीन की मीडिया उनसे जुड़ी कोई खबर भी नहीं जारी कर रही है।
इस बीच, चीन से अमेरिका भाग चुके पत्रकार झाओ लांजियन ने एक ट्वीट से सनसनी फैला दी। उन्होंने लिखा कि चीन में कुछ बड़ा होने वाला है। बड़ी संख्या में चीनी फ्लाइट्स रद्द कर दी गईं हैं। सोशल मीडिया पर कई वीडियो भी सामने आए, इनमें चीन की सड़कों पर सेना की गाड़ियां मूवमेंट करते हुए दिखाईं दीं।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कहा जाने लगा शी जिनपिंग को हाउस अरेस्ट कर लिया गया है। अब खबर आ रही है कि 16 अक्तूबर को चीन में कुछ बड़ा हो सकता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि चीन में अभी क्या हो रहा है? क्या सच में शी जिनपिंग हटाए जा सकते हैं? 16 अक्तूबर को क्या होने वाला है?