भूख लगने पर हर शेरनी शिकार को निकलती है लेकिन जब ये शेरनी शिकार को निकली तो इसके साथ कुछ ऐसा हुआ कि पूरी दुनिया अब इस शेरनी का मजाक उड़ा रही है। तस्वीरों के जरिए आप भी इस शेरनी की कहानी देखिए-
दक्षिण अफ्रीका के जंगलों में जब इस शेरनी को भूख लगी तो हर शेरनी की तरह ये भी शिकार करने को निकल पड़ी। पास ही में हिरनों का एक झुंड टहल रहा था जिसे देखकर इसकी आंखों में चमक आ गयी।
शेरनी से चुपके से उनके पास गयी और मौका पाकर हिरनों के झुंड पर झपट पड़ी। हिरनों ने जब शेरनी को अपनी तरफ आते देखा तो वो जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।
शेरनी, हिरनों का पीछा कर रहीं थीं कि तभी उसके सामने एक पानी का गड्ढा आ गया। शेरनी अपना नियंत्रण खो बैठी और पानी के गड्ढे में जा गिरी। गड्ढे से बाहर निकलने के बाद शेरनी काफी देर तक उस गड्ढे को देखती रहीं।
यह पूरा वाकया जंगल में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हो गया। लोग शेरनी को इस तरह गिरते देखकर अपनी हंसी नही रोक पा रहें है। बहरहाल, शेरनी को उस दिन भूखा ही रहना पड़ा था।