अमृतसर। भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित लोपोके थानाक्षेत्र के गांव छिड्डन के पूर्व अकाली सरपंच को पुलिस ने 300 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। लोपोके पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में पर्चा दर्ज करने के बाद अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है।
लोपोके थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर हरपाल सिंह ने गिरफ्तार आरोपी की पहचान छिड्डन गांव निवासी अंग्रेज सिंह पुत्र चरण सिंह के रूप में बताई है। जांच के दौरान सामने आया है कि आरोपी अकाली सरकार के दौरान सरपंच भी रह चुका है और मौजूदा में भी वह अपने हलके में काफी एक्टिव है। जांच अधिकारी ने बताया कि वे पुलिस पार्टी के साथ गश्त के दौरान गांव छिड्डन को क्रास कर रहे थे कि गांव की फिरनी पर उन्होंने एक व्यक्ति को आते देखा, जो उन्हें देख अचानक शमशान घाट की तरफ मुड़ गया।
जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने भाग कर उसे हिरासत में ले लिया और उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 300 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पूछताछ में बताया कि कुछ समय पहले एसटीएफ ने उसके भाई करण सिंह को नशा तस्करी के आरोपों में गिरफ्तार किया था। उन्होंने बताया कि आरोपी का पुराना रिकार्ड खंगाला जा रहा है। वहीं आशंका जताई जा रही है कि आरोपी से बरामद हेरोइन पाकिस्तान के तस्करों ने ड्रोन के जरिये पाकिस्तानी तस्करों ने कुछ देर पहले गिराई होगी। आरोपी अंग्रेज सिंह मूलत: किसान है। पता लगाया जा रहा है कि उसकी कितनी जमीन कंटीले तार के साथ लगती है।